Search

पीएमइंडियापीएमइंडिया

न्यूज अपडेट्स

पंजिम से वास्को के बीचसंपर्क से लोगों को राहत मिलेगी और साथ ही पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा: प्रधानमंत्री


प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने राष्‍ट्रीय जलमार्ग-68 के निर्माण पर प्रसन्‍नता व्‍यक्‍त की है जिससे गोवा में पंजिम से वास्‍को के बीच की दूरी 9 किलोमीटर कम हो गई है और यह यात्रा अब केवल 20 मिनट में पूरी की जा सकती है। इससे पूर्व पंजिम से वास्को की दूरी लगभग 32 किलोमीटर थी और इस यात्रा को पूरा करने में लगभग 45 मिनट का समय लगता था।

केंद्रीय पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग एवं पर्यटन राज्य मंत्री, श्री श्रीपद वाई नाइक के ट्वीटस की एक श्रृंखला के उत्तर में अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए, श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि गोवा में पंजिम से वास्को के बीच यह संपर्क लोगों को यातायात में राहत देगा और साथ ही पर्यटन को भी बढ़ावा देगा।

प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में कहा;

“पंजिम से वास्को के बीच इस कनेक्टिविटी से लोगों को राहत मिलने के साथ-साथ पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।”

***

एमजी/एमएस/एआर/एसएस/डीए