Friends,
पिछले वर्ष स्टॉकहोम में जब मैं प्रधानमंत्री सोल्बर्ग से मिला था, तो मैंने उन्हें भारत आने का निमंत्रण दिया था। मुझे प्रसन्नता है कि आज मुझे भारत में उनका स्वागत करने का अवसर मिला। प्रधानमंत्री जी की यह पहली भारत यात्रा है। और इसलिए भी विशेष है कि आज वे रायसीना डायलॉग के उद्घाटन समारोह को संबोधित करेंगी। इसके लिए मैं उनका ह्रदय से आभार प्रकट करता हूँ।
Friends,
2017 में G-20 Summit के समय जब मैं प्रधानमंत्री सोल्बर्ग से मिला था, तो उन्होंने मुझे एक फुटबॉल भेंट की थी। वैसे तो पिछले वर्ष फुटबॉल की दुनिया का जाना-माना “गोल्डन बॉल” पुरस्कार नॉर्वे की महिला फुटबॉल खिलाड़ी “आदा हेगेरबर्ग” को मिला है। इसके लिए मैं नॉर्वे को हार्दिक बधाई देता हूँ। लेकिन, प्रधानमंत्री जी ने जो फुटबॉल मुझे दी थी, उसका मायना कुछ और था। वह फुटबॉल खेल के गोल की नहीं, बल्कि Sustainable Development Goals की प्रतीक थी। प्रधानमंत्री सोल्बर्ग ने Sustainable Development Goals को पाने की दिशा में वैश्विक प्रयासों को बहुत प्रोत्साहन दिया है।
अपनी इस यात्रा में प्रधानमंत्री सोल्बर्ग ने भारत में नॉर्वे की नई Green Embassy का उद्घाटन भी किया है। और इसलिए, प्रधानमंत्री जी के वैश्विक प्रयासों के लिए मैं उनकी जितनी प्रशंसा करूँ, कम है।
Sustainable Development Goals भारत के विकास लक्ष्यों से भी पूरी तरह मेल रखते हैं। और हमारे लिए यह प्रसन्नता का विषय है कि दोनों देश मिल कर “नॉर्वे-इंडिया पार्टनर-शिप इनिशिएटिव” द्वारा मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य के विषय पर सफ़ल सहयोग कर रहे हैं।
Friends,
भारत और नॉर्वे के संबंधों में trade and investment का अहम महत्त्व है। नॉर्वे के Government Pension Fund Global ने भारत में लगभग 12 billion dollars का पोर्टफ़ोलियो निवेश किया है। मुझे प्रसन्नता है कि प्रधानमंत्री जी के साथ नॉर्वे की 100 से भी ज्यादा कंपनियों के प्रतिनिधि भारत आए हैं।
कल इंडिया-नॉर्वे business summit में उनका भारत के business leaders के साथ उपयोगी interaction भी हुआ। मुझे विश्वास है कि आने वाले समय में पोर्टफ़ोलियो निवेश और Foreign Direct Investment, दोनों में नॉर्वे की कंपनियां भारत की अपार संभावनाओं से लाभ उठाएंगी। विशेष रूप से “सागरमाला” कार्यक्रम के अंतर्गत भारत में ship-building, ports और port-led development में नॉर्वे की कंपनियों के लिए बहुत अवसर बन रहे हैं।
Friends,
इसी से जुड़ा हुआ विषय है Ocean Economy का। भारत के विकास और समृद्धि के लिए यह क्षेत्र अत्यंत महत्वपूर्ण है। भारत की लगभग 15% जनसंख्या coastal जिलों में रहती है। उनका जीवन एक प्रकार से सीधे रूप से Ocean Economy से जुड़ा हुआ है। और यदि अप्रत्यक्ष रूप को देखें तो भारत के coastal राज्यों की जनसंख्या 500 million से भी अधिक है। और Ocean Economy के विषय पर नॉर्वे की महारत का अंदाज़ आप इस बात से लगा सकते हैं कि नॉर्वे के निर्यात में 70% हिस्सा नॉर्वे की सामुद्रिक industry का है। और इसलिए, मुझे प्रसन्नता है कि आज हमने इस महत्वपूर्ण क्षेत्र में सहयोग का एक नया आयाम हमारे संबंधों में जोड़ा है। हमारा द्विपक्षीय Ocean Dialogue इस क्षेत्र से जुड़े सभी sectors में हमारे सहयोग को दिशा देगा।
Friends,
अंतर्राष्ट्रीय मंच पर भी भारत और नॉर्वे का आपसी सहयोग बहुत मजबूत है। यू. एन. सेक्योरिटी काउंसल Reforms, मल्टी-लैटरल Export Control रेजीम्स, और आतंकवाद जैसे अनेक विषय हैं जिन पर हम दोनों बहुत क़रीबी सहयोग और समन्वय के साथ काम करते हैं। आज हमने अपने सहयोग के सभी क्षेत्रों की समीक्षा की, और इन्हें नई ऊर्जा और दिशा देने के विषयों पर भी विस्तार से चर्चा की।
Excellency,
आपने भारत आने का मेरा निमंत्रण स्वीकार किया, इसके लिए मैं एक बार फ़िर आपको ह्रदय से धन्यवाद देता हूँ। आज शाम रायसीना डायलॉग में आपका संबोधन सुनने के लिए हम सभी बहुत उत्सुक हैं। मैं आशा करता हूँ कि आपकी यह भारत यात्रा बहुत सुखद और सफ़ल होगी।
धन्यवाद।
पिछले वर्ष स्टॉकहोम में जब मैं प्रधानमंत्री सोल्बर्ग से मिला था,
— PMO India (@PMOIndia) January 8, 2019
तो मैंने उन्हें भारत आने का निमंत्रण दिया था।
मुझे प्रसन्नता है कि आज मुझे भारत में उनका स्वागत करने का अवसर मिला।
प्रधानमंत्री जी की यह पहली भारत यात्रा है: PM @narendramodi
2017 में G-20 Summit के समय जब मैं प्रधानमंत्री सोल्बर्ग से मिला था, तो उन्होंने मुझे एक फुटबॉल भेंट की थी।
— PMO India (@PMOIndia) January 8, 2019
वैसे तो पिछले वर्ष फुटबॉल की दुनिया का जाना-माना “गोल्डन बॉल” पुरस्कार नॉर्वे की महिला फुटबॉल खिलाड़ी आदा हेगेरबर्ग को मिला है: PM @narendramodi
प्रधानमंत्री जी ने जो फुटबॉल मुझे दी थी, उसका मायना कुछ और था।
— PMO India (@PMOIndia) January 8, 2019
वह फुटबॉल खेल के गोल की नहीं, बल्कि Sustainable Development Goals की प्रतीक थी: PM @narendramodi
प्रधानमंत्री सोल्बर्ग ने Sustainable Development Goals को पाने की दिशा में वैश्विक प्रयासों को बहुत प्रोत्साहन दिया है: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) January 8, 2019
Sustainable Development Goals भारत के विकास लक्ष्यों से भी पूरी तरह मेल रखते हैं।
— PMO India (@PMOIndia) January 8, 2019
और हमारे लिए यह प्रसन्नता का विषय है कि दोनों देश मिल कर “नॉर्वे-इंडिया पार्टनर-शिप इनिशिएटिव” द्वारा मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य के विषय पर सफ़ल सहयोग कर रहे हैं: PM @narendramodi
भारत और नॉर्वे के संबंधों में trade and investment का अहम महत्त्व है: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) January 8, 2019
PM @erna_solberg and PM @narendramodi had fruitful discussions pertaining to aspects relating to the ocean economy.
— PMO India (@PMOIndia) January 8, 2019
अंतर्राष्ट्रीय मंच पर भी भारत और नॉर्वे का आपसी सहयोग बहुत मजबूत है।
— PMO India (@PMOIndia) January 8, 2019
यू. एन. सेक्योरिटी काउंसल Reforms, मल्टी-लैटरल Export Control रेजीम्स, और आतंकवाद जैसे अनेक विषय हैं जिन पर हम दोनों बहुत क़रीबी सहयोग और समन्वय के साथ काम करते हैं: PM @narendramodi
आज हमने अपने सहयोग के सभी क्षेत्रों की समीक्षा की, और इन्हें नई ऊर्जा और दिशा देने के विषयों पर भी विस्तार से चर्चा की: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) January 8, 2019
My discussions with PM @erna_solberg revolved around fulfilling Sustainable Development Goals, boost economic times, aspects of the ocean economy and deepening cultural ties. India and Norway look forward to cooperating on a wide range of issues, for the benefit of our citizens. pic.twitter.com/UXOiYWjwod
— Narendra Modi (@narendramodi) January 8, 2019