Search

पीएमइंडियापीएमइंडिया

न्यूज अपडेट्स

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ कज़ान, रूस में द्विपक्षीय बैठक के दौरान प्रधान मंत्री का प्रारंभिक वक्तव्य

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ कज़ान, रूस में द्विपक्षीय बैठक के दौरान प्रधान मंत्री का प्रारंभिक वक्तव्य


Excellency,

आपसे मिल कर खुशी है। और जैसा आपने कहा, 5 साल के बाद हमारी formal मुलाकात हो रही है।

हमारा मानना है कि भारत और चीन के संबंधों का महत्व केवल हमारे लोगों के लिए ही नहीं है।

वैश्विक शांति, स्थिरता और प्रगति के लिए भी हमारे संबंध अहम हैं।

Excellency,

सीमा पर पिछले चार वर्षों में उत्पन्न हुए मुद्‌दों पर बनी सहमति का स्वागत है।

सीमा पर शांति और स्थिरता बनाए रखना हमारी प्राथमिकता रहनी चाहिए।

Mutual Trust, Mutual Respect, और Mutual Sensitivity हमारे संबंधों का आधार बने रहना चाहिए।

आज इन सभी विषयों पर बात करने का अवसर मिला है।

मुझे विश्वास है कि हम खुले मन से बातचीत करेंगे, और हमारी चर्चा Constructive होगी।

धन्यवाद ।

 

***

MJPS/SR