Search

पीएमइंडियापीएमइंडिया

न्यूज अपडेट्स

गोवा मुक्ति दिवस पर हम उन महान महिलाओं और पुरुषों की वीरता और दृढ़ संकल्प का स्‍मरण करते हैं जिन्होंने गोवा स्वतंत्रता संग्राम में सक्रियता से भाग लिया: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी


प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज गोवा मुक्ति दिवस पर लोगों को बधाई देते हुए गोवा के स्वतंत्रता आंदोलन में सक्रियता से भाग लेने वाले महिलाओं और पुरुषों की वीरता और दृढ़ संकल्पता का स्मरण किया।

सोशल मीडिया एक्स पर अपने संदेश में श्री मोदी ने लिखा:

आज गोवा मुक्ति दिवस पर हम उन महान महिलाओं और पुरुषों की बहादुरी और दृढ़ संकल्प को याद करते हैं जो गोवा को मुक्त करने के आंदोलन में सक्रिय रूप से शामिल थे। उनकी वीरता हमें गोवा की बेहतरी और राज्य के लोगों की समृद्धि के लिए काम करते रहने के लिए प्रेरित करती है।”

***

एमजी/केसी/एकेवी/केके