Search

पीएमइंडियापीएमइंडिया

न्यूज अपडेट्स

केंद्र और असम दोनों की एनडीए सरकारें, बोडो समुदाय को सशक्त बनाने एवं बोडो आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए अथक प्रयास कर रही है, ये कार्य और भी ज्यादा उत्साह के साथ जारी रहेंगे: प्रधानमंत्री


प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 17 फरवरी को असम के कोकराझार में आयोजित होने वाले ऐतिहासिक एकदिवसीय विशेष विधानसभा सत्र की सराहना की है।

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि केंद्र और असम दोनों की एनडीए सरकारें, बोडो समुदाय को सशक्त बनाने एवं बोडो आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए अथक प्रयास कर रही है, ये कार्य और भी ज्यादा उत्साह के साथ जारी रहेंगे।

असम के मुख्यमंत्री श्री हिमंत बिस्वा सरमा द्वारा सोशल नेटवर्किंग साइट एक्स पर कोकराझार में एक दिवसीय विधानसभा सत्र की घोषणा का जवाब देते हुए, श्री मोदी ने एक्सपर लिखा;

केंद्र और असम दोनों की एनडीए सरकारें, बोडो समुदाय को सशक्त बनाने एवं बोडो आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए अथक प्रयास कर रही है, ये कार्य और भी ज्यादा उत्साह के साथ जारी रहेंगे।

मैं कोकराझार की अपनी सुखद यात्रा को याद करता हूं, जहां मैंने जीवंत बोडो संस्कृति देखा था।

***

एमजी/आरपीएम/केसी/एके