प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने निम्नलिखित अतिरिक्त कार्यों को शामिल करके राष्ट्रीय पशुधन मिशन में और संशोधन को मंजूरी दे दी:
पृष्ठभूमि:
एनएलएम को 2014-15 में चार उप-मिशन के साथ शुरू किया गया था (i) चारा और चारा विकास पर उप-मिशन (ii) पशुधन विकास पर उप-मिशन (ii) पूर्वोत्तर क्षेत्र में सुअर वृद्धि पर उप-मिशन (iii) कौशल विकास, प्रौद्योगिकी हस्तांतरण और विस्तार पर उप-मिशन में 50 कार्य हैं।
इस योजना को 2021-22 के दौरान फिर से व्यवस्थित किया गया और 2300 करोड़ रुपये के परिव्यय के साथ विकास कार्यक्रम के तहत जुलाई, 2021 में सीसीईए द्वारा अनुमोदित किया गया।
वर्तमान नये सिरे से तैयार एनएलएम में तीन उप-मिशन हैं। (i) पशुधन और पोल्ट्री के नस्ल सुधार पर उप-मिशन (ii) चारा और चारा का उप-मिशन और (iii) नवाचार और विस्तार पर उप-मिशन। नये सिरे से तैयार एनएलएम में उद्यमिता विकास, चारा और चारा विकास, अनुसंधान और नवाचार, पशुधन बीमा की ओर 10 गतिविधियां और लक्ष्य हैं।
***
एमजी/एआर/केपी/एजे