प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि तमिलनाडु और सौराष्ट्र संगमम (एसटी संगमम) एक ऐसे संबंध को मजबूत बना रहा है जो सदियों पहले गुजरात और तमिलनाडु के बीच स्थापित हुए थे।
केंद्रीय रेल और कपड़ा राज्य मंत्री श्रीमती दर्शन जरदोश ने अपने एक ट्वीट में कहा कि उन्होंने सौराष्ट्र और तमिल संगम को प्रदर्शित करते एक रोड शो के दौरान गुजरात के राज्य मंत्री श्री जगदीश विश्वकर्मा के साथ तमिलनाडु के सेलम में डांडिया के प्रदर्शन को देखा।
इसके उत्तर में प्रधानमंत्री ने कहा;
“एसटी संगमम एक ऐसे बंधन को मजबूत कर रहा है जो सदियों पहले गुजरात और तमिलनाडु के बीच स्थापित हुए थे।”
The #STSangamam is strengthening a bond that originated centuries ago between Gujarat and Tamil Nadu. https://t.co/I0SYh46pu9
— Narendra Modi (@narendramodi) March 26, 2023
***
एमजी/एमएस/एआर/एसएस/एसके
The #STSangamam is strengthening a bond that originated centuries ago between Gujarat and Tamil Nadu. https://t.co/I0SYh46pu9
— Narendra Modi (@narendramodi) March 26, 2023