Search

पीएमइंडियापीएमइंडिया

न्यूज अपडेट्स

एनएक्सपी सेमीकंडक्टर्स के सीईओ ने प्रधानमंत्री से भेंट की


एनएक्सपी सेमीकंडक्टर्स के सीईओ श्री कर्ट सीवर्स ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की।

एनएक्सपी के ट्वीट के जवाब में प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया हैः

“@NXP के सीईओ श्री कर्ट सीवर्स से मिलकर और सेमीकंटक्टर्स व नवाचार के संसार में परिवर्तनगामी परिदृश्य पर चर्चा करके आनन्द आया। भारत हमारे प्रतिभाशाली युवाओं के बल पर इन सेक्टरों में प्रमुख शक्ति बनकर उभर रहा है।

एमजी/एमएस/एआर/एकेपी