भारत की सरकारी यात्रा पर आए ईरान इस्लामी गणराज्य के विदेश मंत्री श्री हुसैन अमीरबदोल्लाहियान ने आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से शिष्टाचार भेंट की।
गणमान्य व्यक्ति का स्वागत करते हुए, प्रधानमंत्री ने भारत और ईरान के बीच लंबे समय से चली आ रही सभ्यता और सांस्कृतिक संबंधों को गर्मजोशी से याद किया। दोनों नेताओं ने चल रही द्विपक्षीय सहयोग की पहलों पर चर्चा की। प्रधानमंत्री ने जोर देकर कहा कि दोनों देशों को कोविड के बाद के युग में आदान-प्रदान में तेजी लाने के लिए काम करना चाहिए।
प्रधानमंत्री ने ईरान के विदेश मंत्री से राष्ट्रपति श्री इब्राहिम रायसी को भी अपनी बधाई प्रेषित करने का अनुरोध किया, और ईरान के राष्ट्रपति से जल्द से जल्द मुलाकात करने की आशा की।
*************
एमजी/एमए/एसकेएस/सीएस
Was happy to receive Foreign Minister Hossein Amirabdollahian for a useful discussion on further development of Centuries-old civilizational links between India and Iran. Our relations have mutually benefited both the countries and have promoted regional security and prosperity. pic.twitter.com/Ef5Sbtj7Gb
— Narendra Modi (@narendramodi) June 8, 2022