Search

पीएमइंडियापीएमइंडिया

न्यूज अपडेट्स

ईरान इस्लामी गणराज्य के विदेश मंत्री ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की


भारत की सरकारी यात्रा पर आए ईरान इस्लामी गणराज्य के विदेश मंत्री श्री हुसैन अमीरबदोल्लाहियान ने आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से शिष्टाचार भेंट की।

गणमान्य व्यक्ति का स्वागत करते हुए, प्रधानमंत्री ने भारत और ईरान के बीच लंबे समय से चली आ रही सभ्यता और सांस्कृतिक संबंधों को गर्मजोशी से याद किया। दोनों नेताओं ने चल रही द्विपक्षीय सहयोग की पहलों पर चर्चा की। प्रधानमंत्री ने जोर देकर कहा कि दोनों देशों को कोविड के बाद के युग में आदान-प्रदान में तेजी लाने के लिए काम करना चाहिए।

प्रधानमंत्री ने ईरान के विदेश मंत्री से राष्ट्रपति श्री इब्राहिम रायसी को भी अपनी बधाई प्रेषित करने का अनुरोध किया, और ईरान के राष्ट्रपति से जल्द से जल्द मुलाकात करने की आशा की।

*************

एमजी/एमए/एसकेएस/सीएस