Search

पीएमइंडियापीएमइंडिया

न्यूज अपडेट्स

इसरो के पूर्व चेयरमैन श्री जी. माधवन नायर ने चंद्रयान मिशन के बारे में लेख लिखा


इसरो के पूर्व चेयरमैन श्री जी. माधवन नायर ने चंद्रयान मिशन और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी क्षमता और वैज्ञानिक समुदाय के प्रति समर्थन पर ध्यान केंद्रित करते हुए एक लेख लिखा है।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक्स पर की एक पोस्ट में लिखा :

“@isro के पूर्व चेयरमैन श्री जी. माधवन नायर ने चंद्रयान मिशन पर एक ज्ञानवर्धक लेख लिखा है।

उन्होंने विस्तार से बताया कि कैसे प्रधानमंत्री @narendramodi ने हमेशा अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी की क्षमता पर ध्यान केंद्रित किया है और वह वैज्ञानिक समुदाय के प्रति समर्थन के लिए प्रधानमंत्री की सराहना करते हैं।

https://m.timesofindia.com/why-we-must-celebrate-chandrayaan-2-too/articleshow/103181077.cms?from=mdr&from=mdr&from=mdr

***

एमजी/एमएस/आरपी/एमपी/एजे