Search

पीएमइंडियापीएमइंडिया

न्यूज अपडेट्स

इंडिया आर्ट, आर्किटेक्चर एंड डिज़ाइन बिएननेल जैसे मंच हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का कीर्तिगान करने और उसे प्रोत्सााहित करने की दिशा में महत्वपूर्ण हैं: प्रधानमंत्री


प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने दिल्ली के लाल किले में इंडिया आर्ट, आर्किटेक्चर एंड डिज़ाइन बिएननेल की झलकियां साझा की हैं।

प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया है:

“आज इंडिया आर्ट, आर्किटेक्चर एंड डिज़ाइन बिएननेल का दौरा करके रोमांचित हूं। ऐसे मंच हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का कीर्तिगान करने और उसे प्रोत्‍साहित करने की दिशा में महत्वपूर्ण हैं। वे रचनात्‍मक लोगों को एक साथ आने, प्रेरित करने और भारतीय परंपराओं की जीवंत विरासत को बरकरार रखने के लिए एक अनूठा मंच प्रदान करते हैं।”

*******

एमजी/एआर/आरके/डीवी