अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड जेम्स ऑस्टिन तृतीय भारत की आधिकारिक यात्रा पर हैं। शुक्रवार को उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। रक्षा मंत्री ऑस्टिन ने राष्ट्रपति बाइडेन की ओर से प्रधानमंत्री को शुभकामनाएं दी।
प्रधानमंत्री ने दोनों देशों के बीच गर्मजोशी से भरे और घनिष्ठ संबंधों का स्वागत किया, जो लोकतंत्र, बहुलतावाद और नियम आधारित व्यवस्था को लेकर प्रतिबद्धता के साझा मूल्यों में निहित हैं।
प्रधानमंत्री ने दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को लेकर अपने दृष्टिकोण को सामने रखा और भारत-अमेरिका संबंधों में द्विपक्षीय रक्षा सहयोग की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया। उन्होंने रक्षा मंत्री ऑस्टिन से अनुरोध किया कि वह राष्ट्रपति बाइडेन को उनकी ओर से शुभकामनाएं दें।
रक्षा मंत्री ऑस्टिन ने दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय रक्षा संबंधों को मजबूत करने के लिए अमेरिकी सरकार की निरंतर प्रतिबद्धता को दोहराया। उन्होंने हिंद-प्रशांत क्षेत्र और उससे परे शांति, स्थिरता और समृद्धि के लिए रणनीतिक साझेदारी को और बढ़ाने के लिए अमेरिका की गहन इच्छा व्यक्त की।
***
एसजी/एएम/एएस
Pleasure to meet U.S. @SecDef Lloyd Austin today. Conveyed my best wishes to @POTUS @JoeBiden. India and US are committed to our strategic partnership that is a force for global good. pic.twitter.com/Z1AoGJlzFX
— Narendra Modi (@narendramodi) March 19, 2021