Search

पीएमइंडियापीएमइंडिया

न्यूज अपडेट्स

“अबन्डन्स इन मिलेट्स” गीत में, रचनात्मकता का खाद्य सुरक्षा और भुखमरी समाप्त करने के एक महत्वपूर्ण विषय के साथ सम्मिश्रण हुआ है: प्रधानमंत्री


प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि श्री अन्न या मोटे अनाजों में स्वास्थ्य और आरोग्यता की प्रचुरता है।                    

ग्रैमी पुरस्कार विजेता भारतीयअमेरिकी गायक फालू ने, संयुक्त राष्ट्र द्वारा 2023 को अंतर्राष्ट्रीय मोटे अनाज वर्ष घोषित करने से जुड़ी प्रधानमंत्री की पहल से प्रेरित होकर यह गीत प्रस्तुत किया है। उन्होंने मोटे अनाज को बढ़ावा देने, किसानों को इसे उगाने में मदद करने और दुनिया से भुखमरी खत्म करने में सहायता प्रदान करने के लिए एक गीत लिखने के क्रम में प्रधानमंत्री से सहयोग प्राप्त करने के बारे में ट्वीट किया है।

जवाब में प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया:

उत्कृष्ट प्रयास @FaluMusic! श्री अन्न या मोटे अनाजों में स्वास्थ्य और आरोग्यता की प्रचुरता है। इस गीत के माध्यम से, रचनात्मकता का खाद्य सुरक्षा और भुखमरी समाप्त करने के एक महत्वपूर्ण विषय के साथ सम्मिश्रण हुआ है।”  

 

 ****

 

एमजी / एमएस / आरपी / जेके /डीए