प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आज कैबिनेट की बैठक हुई जिसमें भारतीय अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी को मान्य पूंजीगत शेयर 01 हजार करोड़ रूपये से बढ़ाकर 06 हजार करोड़ रूपये करने की मंजूरी दे दी गई।
यह मंजूरी तत्कालिक फंडिंग की जरूरत से अलग है, इक्विटी अर्क आदि की जरूरत यदि पड़ेगी तो यह उसके संचालन स्तर पर निर्भर करेगा।
बारहवीं पंचवर्षीय योजना के तहत अक्षय ऊर्जा मंत्रालय में 30 हजार मेगावाट का लक्ष्य रखा था जबकि इरडा ने कुल 4800 मेगावाट का लक्ष्य निर्धारित किया था। इसे देखते हुए इरडा को और अधिक तेजी से चलाने के लिए 14000 करोड़ रूपये की आर्थिक संसाधन की जरूरत है। उच्चतम शेयर पूंजी होने से संस्था को बाजार से कर्ज लेने में आसानी होगी।
अक्षय ऊर्जा मंत्रालय ने सरकार की समग्र ऊर्जा नीति के तहत इरडा के इक्विटी आधार को मजबूती देने के लिए आईपीयू के माध्यम से उसे 12वीं पंचवर्षीय योजना में 5 हजार करोड़ रूपये जारी करने की सिफारिश की थी।