
भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे
( Apr 04, 2025 )
मैंने पीएम मोदी के साथ लेक्स फ्रिडमैन का इंटरव्यू सुना, और मैंने वह इंटरव्यू अंग्रेज़ी में भी सुना और हिन्दी में भी, हालांकि मुझे हिन्दी ज़्यादा समझ नहीं आती, फिर भी मैं उसे मूल भाषा में सुनना चाहता था। और मैंने पीएम से कहा – बड़े भाई, मैंने वह पॉडकास्ट सुना और उसमें मैंने एक आध्यात्मिक नेता को देखा। ऐसा लगा जैसे मैं किसी आध्यात्मिक गुरु को सुन रहा हूं। यह अनुभव बेहद आत्मिक और संतोष देने वाला था।