इस वेबसाइट की सामग्री को निशुल्क पुन: उत्पादित किया जा सकता है। लेकिन यह आवश्यक है कि सामग्री उचित प्रकार से पुन: उत्पादित की जाए एवं इसे अप्रतिष्ठाजनक रूप से या भ्रामक संदर्भ में प्रयोग नहीं किया जाए। जहां भी इस सामग्री का प्रकाशन किया जा रहा है या इसे किसी अन्यन को प्रदान किया जा रहा है उस स्रोत का उल्लेख स्पष्ट रूप से दिया जाना ज़रूरी है। हालाँकि इस सामग्री के पुन: उत्पादन की अनुमति किसी ऐसी सामग्री के लिए नहीं है जिसे तीसरे पक्ष के कॉपीराइट के रूप में अभिज्ञात किया गया है। उक्त सामग्री के पुन: उत्पादन का प्राधिकार संबंधित विभागों / कॉपीराइट धारकों से प्राप्त करना आवश्यक है।
गोपनीयता नीति
यह वेबसाइट आपकी व्यक्तिगत जानकारी (जैसे नाम, फोन नंबर अथवा ई-मेल पता) स्वतः एकत्र नहीं करता जिससे हम आपको व्यतिगत रूप से नहीं जान सकते। यदि आप हमें उक्त जानकारी देना चाहते हैं तो इसका प्रयोग केवल आपको जानकारी देने के लिए ही किया जायेगा। माननीय प्रधानमंत्री से बातचीत संबंधी अनुभाग पर जाने के लिए आपको पंजीकरण करना होगा। यहाँ पर एकत्र की गई जानकारी का प्रयोग बातचीत के दौरान किया जायेगा।
हम यहाँ दी गई व्यक्तिगत जानकारी किसी तीसरे पक्ष (सार्वजनिक/ निजी) को उपलब्ध नहीं कराते हैं। इस वेबसाइट पर दी गई जानकारी का हानि, दुरूपयोग, अनाधिकृत उपयोग, परिवर्तन या विनाश से रक्षण किया जाता है। हम उपयोगकर्ता के बारे में इंटरनेट प्रोटोकॉल (आईपी) का पता, डोमेन नाम, ब्राउज़र प्रकार, ऑपरेटिंग सिस्टम, पृष्ठ पर आने की तिथि और समय इत्यादि जानकारी एकत्र करते हैं। हम इन पतों को उपलब्ध व्यक्तिगत जानकारी से तब तक लिंक नहीं करते हैं जब तक की उससे वेबसाइट को खतरा ना हो।
कुकी संबंधी नीति
कुकी एक ऐसा सॉफ्टवेयर कोड है जो आपके द्वारा विज़िट की गई इन्टरनेट वेबसाइट की जानकारी ब्राउज़र को भेजती है। यह टेक्स्ट फाइल के रूप में आपके कंप्यूटर या मोबाइल में वेबसाइट सर्वर द्वारा संग्रहीत की जाती है और वही सर्वर उस कुकी के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकता है। कुकी आपकी साइट प्राथमिकताएं या प्रोफ़ाइल जानकारी जैसी ब्राउज़िंग जानकारी को संग्रहीत करती है और वेबसाइट से संबंधित आपके अनुभव को बेहतर बनाती है।
हम हमारी साइट पर कुकी के निम्नलिखित प्रकार का प्रयोग कर रहे हैं:-
• विश्लेषिकी कुकीज़ आपके ब्राउज़िंग संबंधी पैटर्न का रेकॉर्ड रखने के लिए आपके कंप्यूटर या मोबाइल डिवाइस को याद रखती है।
• सेवा कुकीज़ वेबसाइट के कुशल उपयोग, पंजीकरण संबंधी जानकारी याद रखने, लॉग इन संबंधी विवरण, सेटिंग वरीयता और आपके द्वारा देखे गए पृष्ठों को याद रखने में सहायता करती है।
• प्रतिसत्र कुकीज़ या निर्बाध कुकीज़: प्रति सत्र कुकीज़ सहज नेविगेशन उपलब्ध कराने जैसे तकनीकी उद्देश्यों को पूर्ण करती है। यह कुकीज प्रयोक्ताओं की व्यक्तिगत जानकारी संग्रहित नहीं करती और जैसे ही आप उस वेबसाइट से बाहर जाते हैं आपकी व्यक्तिगत जानकारी डिलीट हो जाती है। यह कुकीज़ डाटा स्थायी रूप में रिकॉर्ड नहीं करती और यह आपके कंप्यूटर की हार्ड ड्राइव पर संग्रहीत नहीं होता।
कुकीज़ मेमोरी में संग्रहीत हो जाती है और सक्रिय ब्राउज़र सत्र के दौरान ही उपलब्ध होती हैं। इस पर ध्यान देना आवश्यक है कि जब आप pmindia.gov.in/pmindia.nic.in पर लॉग इन करेंगे तब आपको कुछ कुकीज को स्वीकार करना होगा। यह मुमकिन है कि अगर आप इसे स्वीकार नही करेंगे तो आप इस वेबसाइट पर उपलब्ध कुछ भाग नहीं देख पाएंगे।
हाइपरलिंकिंग नीति
बाह्य वेबसाइटों / पोर्टलों के लिए लिंक
इस वेबसाइट के अन्दर अनेक स्थानों पर आपको अन्य वेबसाइटों/पोर्टलों के लिंक मिलेंगे। यह लिंक आपकी सुविधा के लिए दिए गए हैं। इन लिंक से जुड़ी वेबसाइटों की विषयवस्तु और विश्वसनीयता के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय उत्तरदायी नहीं है और ना ही इनमें अभिव्यक्त विचारों का समर्थन करता है। लिंक का इस पोर्टल पर होना या सूची में होने पर उसे किसी प्रकार का पृष्ठांथकन नहीं माना जाना चाहिए। हम इन लिंक के हर समय कार्य करने के बारे में आश्वासन नहीं दे सकते और लिंक से जुड़े पृष्ठों की उपलब्धता पर हमारा कोई नियंत्रण नहीं है।
अन्य वेबसाइटों / पोर्टलों द्वारा प्रधानमंत्री कार्यालय की वेबसाइट के लिए लिंक
इस वेब साइट पर होस्ट की गई जानकारी को आप सीधे लिंक कर सकते हैं जिसके लिए किसी भी प्रकार की अनुमति लेने की आवश्यकता नहीं है।यद्यपि यह आवश्यक है कि आप वेबसाइट पर उपलब्ध कराए गए लिंक के बारे में जानकारी प्रदान करें जिससे उसमे हुए परिवर्तन या अद्यतन के बारे में आपको जानकरी दी जा सके।हम अपनी साइट के फ्रेम में आपके द्वारा प्रदान किये गए पृष्ठों को डालने की अनुमति नहीं देते हैं। इस वेबसाइट से संबंधित पृष्ठ दूसरे ब्राउज़र में ही खोले जा सकते हैं।
नियम एवं शर्तें
इस वेबसाइट को राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र द्वारा डिज़ाइन किया गया है और यह उनके अनुरक्षण में हैं। इस वेबसाइट पर उपलब्ध सामग्री प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा प्रदान की गई है। हालाँकि इस वेबसाइट पर उपलब्ध सामग्री की सटीकता और प्रचलन सुनिश्चित करने के लिए सभी प्रयास किए गए हैं परन्तु उक्त सामग्री का प्रयोग किसी कानूनी प्रयोजन के लिए नहीं किया जा सकता। संदेह की स्थिति में प्रयोक्ता को यह सलाह दी जाती है कि वे संबंधित विभाग अथवा अन्य स्त्रोतों से सामग्री का सत्यापन करा लें तथा संबंधित विषय विशेषज्ञ से उचित सलाह लें।
इस वेबसाइट के उपयोग के संबंध में किसी भी परिस्थिति में प्रधानमंत्री कार्यालय कोई व्यय, हानि या क्षति के लिए उत्तरदायी नहीं होगा। अप्रत्यक्ष रूप से और उसके परिणामस्वरूप कोई हानि या क्षति या इसके उपयोग के बाद होने वाले व्यय या डाटा के उपयोग से हुई हानि के लिए भी प्रधानमंत्री कार्यालय उत्तरदायी नहीं होगा। इन नियमों और शर्तों का निर्धारण भारत के कानूनों के अनुसार किया गया है। इन नियमों और शर्तों के अंतर्गत उत्पन्न किसी भी विवाद से संबंधित कार्रवाई भारतीय न्यायालय के क्षेत्राधिकार के अधीन की जाएगी।
इस वेबसाइट पर पोस्ट की गई जानकारी में हाइपरटेक्स्ट लिंक या गैर-सरकारी/निजी संगठनों द्वारा निर्मित और प्रदान की गई सूचना के पॉइंटर्स शामिल किए गए हैं। यह लिंक्स और पॉइंटर्स प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा केवल आपकी जानकारी और सुविधा के लिए उपलब्ध कराए गए हैं।
जब आप किसी बाहरी वेबसाइट के लिंक का चयन करते हैं, तब आप “प्रधानमंत्री कार्यालय की वेबसाइट” से बाहर निकल आते हैं और उसी बाहरी वेबसाइट के स्वामियों/प्रायोजकों की गोपनीयता और सुरक्षा नीतियों के अधीन आते हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय इन ब्राह्म्य वेबसाइट की उपलब्धता से संबंधित कोई आश्वासन नहीं देता। प्रधानमंत्री कार्यालय इन वेबसाइट में निहित कॉपीराइट सामग्री के प्रयोग को प्राधिकृत नहीं करता है। उपयोगकर्ताओं को सलाह दी जाती है कि वह इन बाहरी वेबसाइटों के प्रायोजकों से इस प्राधिकरण से संबंधित अनुरोध करें।
अस्वीकृति
प्रधानमंत्री कार्यालय की यह वेबसाइट केवल सामान्य जानकारी प्राप्त करने के लिए है।इस साइट पर विषय सामग्री की परिशुद्धता सुनिश्चित करने के लिये पूर्ण प्रयास किये गये है। यदि उपलब्ध परिपत्रो का प्रयोग कर रहे अधिकारियों को इसकी सत्यता पर कोई संदेह हो तो वह जानकारी के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।
वेबसाइट और प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा जारी किये गए प्रपत्रों में प्रदान की गई जानकारी यदि अलग-अलग है तो उस स्थिति में प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा प्रदान की गई जानकारी को सही माना जायेगा और इसके बारे में प्रधानमंत्री कार्यालय को जल्द-से–जल्द सूचित किया जाये।