The Prime Minister Shri Narendra Modi has hailed the Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana as a boost to the farmers across the country.
In a series of Tweets, he has shared his thoughts with the people on this occasion.
“किसान बहनों-भाइयों आप सब जब लोहड़ी, पोंगल, बिहु जैसे अलग-अलग त्योहार मना रहे हैं, तब सरकार की ओर से एक भेंट – प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना।”
“प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अब तक जितनी योजनाएं थीं उनकी विशेषताओं को तो समाहित करती ही है, लेकिन जो कमियाँ थी उनका प्रभावी समाधान देती है।”
“अब तक की सबसे कम प्रीमियम दर, सरल टेक्नालॉजी जैसे मोबाइल फोन का उपयोग कर नुक़सान का त्वरित आंकलन, निश्चित समय सीमा में पूरे दावे का भुगतान।”
“किसान बहनों-भाइयों और भी कई पहलुओं पर विशेष ध्यान दिया है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से जुड़ना सरल है, लाभ लेना सुगम है। आप ज़रूर जुड़िए।”
“यह एक ऐतिहासिक दिन है, मेरा विश्वास है किसानों के कल्याण से प्रेरित प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना किसानों के जीवन में बहुत बड़ा परिवर्तन लाएगी।”
“प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना: आपदाओं के दायरे को बढ़ाया गया – जल भराव, फसल कटाई के बाद होने वाले नुकसान जैसी आपदाओं को सम्मिलित किया।”
Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana: a pioneering crop insurance scheme. pic.twitter.com/gNBF3T4Vr2
— PMO India (@PMOIndia) January 13, 2016
किसान बहनों-भाइयों आप सब जब लोहड़ी, पोंगल, बिहु जैसे अलग-अलग त्योहार मना रहे हैं, तब सरकार की ओर से एक भेंट - प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना।
— Narendra Modi (@narendramodi) January 13, 2016
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अब तक जितनी योजनाएं थीं उनकी विशेषताओं को तो समाहित करती ही है लेकिन जो कमियाँ थी उनका प्रभावी समाधान देती है।
— Narendra Modi (@narendramodi) January 13, 2016
अब तक की सबसे कम प्रीमियम दर, सरल टेक्नालॉजी जैसे मोबाइल फोन का उपयोग कर नुक़सान का त्वरित आंकलन, निश्चित समय सीमा में पूरे दावे का भुगतान।
— Narendra Modi (@narendramodi) January 13, 2016
किसान बहनों-भाइयों और भी कई पहलुओं पर विशेष ध्यान दिया है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से जुड़ना सरल है, लाभ लेना सुगम है। आप ज़रूर जुड़िए।
— Narendra Modi (@narendramodi) January 13, 2016
यह एक ऐतिहासिक दिन है, मेरा विश्वास है किसानों के कल्याण से प्रेरित प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना किसानों के जीवन में बहुत बड़ा परिवर्तन लाएगी
— Narendra Modi (@narendramodi) January 13, 2016
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना: आपदाओं के दायरे को बढ़ाया गया - जल भराव, फसल कटाई के बाद होने वाले नुकसान जैसी आपदाओं को सम्मिलित किया।
— Narendra Modi (@narendramodi) January 13, 2016