The Prime Minister, Shri Narendra Modi, today addressed the Republic TV Summit in Mumbai.
He condoled the loss of lives in the Hospital fire incident in Mumbai yesterday.
He emphasized the importance of positive news for a vibrant and prosperous nation. He said that India needs to scale great heights in multiple spheres such as science, innovation, and sports etc. In the same vein, he mentioned media as well.
The Prime Minister said that the words “Surging India” represent the spirit of 130 crore Indians.
He said that a few years ago, it was difficult to imagine India surging towards becoming a five trillion dollar economy, and rising up the ranks in the ease of doing business. He gave examples to illustrate how, today, those involved in criminal activities are being apprehended and brought to justice. He gave examples from sanitation to tax base, to show the transformation over four years. He said the Union Government is moving forward through Policy Driven Governance and Predictable Transparent Policies. He referred to the rapid pace of infrastructure development. He referred to the monthly PRAGATI meetings which he chairs to review progress of projects. He said projects worth 12 lakh crore rupees have been speeded up in this way.
The Prime Minister emphasized that laws and Acts have to be followed up by action. In this context, he mentioned the Insolvency and Bankruptcy Code.
He said that national interest now guides India’s foreign policy. And India’s voice is being heard in international fora.
Shri Narendra Modi indicated that the 28% slab of GST would soon, only be restricted to a few select items, such as luxury goods. The Prime Minister said that the effort will be to ensure that 99% of all items, including almost all items used by the common man, would be kept at a GST slab of 18% or less.
भारत की अर्थव्यवस्था हो, भारत की प्रतिभा हो, भारत की सामाजिक व्यवस्था हो, भारत के सांस्कृतिक मूल्य हों या फिर भारत की सामरिक ताकत, हर स्तर पर भारत की चमक और बढ़ रही है: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) December 18, 2018
क्या चार साल पहले किसी ने सोचा था कि भारत इतनी जल्दी फाइव ट्रिलियन डॉलर Economies के क्लब में शामिल होने की तरफ अपना कदम बढ़ा देगा: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) December 18, 2018
क्या चार साल पहले किसी ने सोचा था कि Ease of Doing Business की रैंकिंग में 142 से 77 पर आ जाएगा, भारत टॉप 50 में आने की ओर बढ़ चलेगा: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) December 18, 2018
क्या चार साल पहले किसी ने सोचा था कि भारत में एसी ट्रेन में चलने वाले लोगों से ज्यादा लोग हवाई सफर करने लगेंगे: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) December 18, 2018
क्या चार साल पहले किसी ने सोचा था कि रिक्शा चलाने वाला भी, सब्जी वाला भी और चायवाला भी BHIM App का इस्तेमाल करने लगेगा, अपनी जेब में रूपे डेबिट कार्ड रखकर अपना आत्मविश्वास बढ़ाएगा: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) December 18, 2018
क्या चार पहले किसी ने सोचा था कि भारत का एविएशन सेक्टर इतना तेज आगे बढ़ेगा कि कंपनियों को एक हजार नए हवाई जहाज का ऑर्डर देना पड़ेगा: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) December 18, 2018
क्या चार साल पहले किसी ने सोचा था कि भारत में नेशनल वॉटरवेज एक सच्चाई बन जाएंगे, कोलकाता से एक जहाज गंगा नदी पर चलेगा और बनारस तक सामान लेकर आएगा: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) December 18, 2018
क्या चार साल पहले किसी ने सोचा था कि भारत एक बार में सौ सैटेलाइट छोड़ने का रिकॉर्ड बनाएगा, गगनयान के लक्ष्य पर काम करेगा: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) December 18, 2018
क्या चार साल पहले किसी ने सोचा था कि Start Up की दुनिया से लेकर Sports की दुनिया में भारत की प्रतिष्ठा इतनी ज्यादा बढ़ जाएगी: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) December 18, 2018
चार साल पहले ये भी किसी ने नहीं सोचा था कि एक दिन हेलीकॉप्टर घोटाले का इतना बड़ा राजदार, क्रिश्चियन मिशेल भारत में होगा, सारी कड़ियां जोड़ रहा होगा: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) December 18, 2018
चार साल पहले ये भी किसी ने नहीं सोचा था कि 1984 के सिख नरसंहार के दोषी कांग्रेस नेताओं को सज़ा मिलने लगेगी, लोगों को इंसाफ मिलने लगेगा: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) December 18, 2018
हमारे यहां एक साइकोलॉजी रही है कि जब सरकार के खिलाफ आरोप लगाते हुए कोई अदालत में जाता है, तो माना जाता है कि सरकार गलत होगी और आरोप लगाने वाला सही। घोटाले हों, भ्रष्टाचार के आरोप हों, यही एक मानसिकता रही है: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) December 18, 2018
लेकिन ये भी पहली बार हुआ है जब कुछ सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए देश की सबसे बड़ी अदालत गए और अदालत ने उन्हें दो टूक जवाब मिला कि जो काम हुआ है, वो पूरी पारदर्शिता से हुआ है, ईमानदारी से हुआ है। हमारे देश में ऐसा भी होगा, चार साल पहले ये भी किसी ने नहीं सोचा था: PM
— PMO India (@PMOIndia) December 18, 2018
मैं अकसर देखता हूं कि आप लोग ब्रॉडकास्ट के दौरान पहले और अब की Two Window, यानि दो स्थितियों का फर्क बहुत दिलचस्पी से दिखाते हैं। मेरे पास भी पहले और अब की बहुत दिलचस्प तस्वीर है जो Surging India को और प्रभावी बनाती है: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) December 18, 2018
आज देश के सामने 2014 से पहले की एक तस्वीर है जब स्वच्छता का दायरा 40 प्रतिशत से भी कम था। अब 2018 के अंत में वही दायरा बढ़कर 97 प्रतिशत पहुंच चुका है: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) December 18, 2018
आज देश के सामने 2014 के पहले की तस्वीर है, जब देश के 50 प्रतिशत लोगों के पास बैंक खाते नहीं थे। अब 2018 के अंत में, देश के हर परिवार बैकिंग सिस्टम से जुड़ चुका है: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) December 18, 2018
आज देश के सामने 2014 के पहले की एक और तस्वीर है जहां टैक्स देने वालों की संख्या 3 करोड़ 80 लाख थी। अब इस साल ये संख्या बढ़कर लगभग 7 करोड़ हो चुकी है: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) December 18, 2018
आज देश के सामने 2014 के पहले की एक तस्वीर है जहां मोबाइल बनाने वाली सिर्फ 2 कंपनियां थीं। आज उन्हीं मोबाइल मैन्यूफैक्टरिंग कंपनियों की संख्या बढ़कर 120 के पार हो गई है: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) December 18, 2018
पहले और अब का ये बदलाव, Surging India की बहुत मजबूत तस्वीर को सामने रखता है। ये सब इसलिए हो रहा है कि आज देश में Policy Driven Governance और Predictable Transparent Policies को आधार बनाकर हमारी सरकार आगे बढ़ रही है: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) December 18, 2018
इसी का नतीजा है कि आज भारत में दोगुनी रफ्तार से हाईवे बन रहे हैं, दोगुनी रफ्तार से रेल लाइनों का दोहरीकरण हो रहा है, बिजलीकरण हो रहा है, 100 से ज्यादा नए एयरपोर्ट और हेलीपोर्ट पर काम हो रहा है, 30-30, 40-40 साल से अटकी हुई योजनाओं को पूरा किया जा रहा है: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) December 18, 2018
आज आप भारत में कहीं भी जाएं, एक साइनबोर्ड जरूर देखने को मिलेगा- ‘Work in Progress’. साथियों, ये साइनबोर्ड सही मायने में ये दिखाता है कि ‘India in Progress’. सिर्फ सड़कें, फ्लाईओवर, मेट्रो नहीं, यहाँ नया भारत बनाने का काम हो रहा है : PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) December 18, 2018
मैं आज उस शहर में हूं, जिसके लिए कहते हैं ‘The city that never stops’. मैं यहां खड़ा होकर आपको ये कहना चाहता हूं कि Today, ‘India is a country that never stops’. न रुकेंगे, न धीमा पड़ेंगे, न थमेंगे : ये इंडिया ने ठान लिया है: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) December 18, 2018
मुझे याद है करीब तीन साल पहले ‘प्रगति’ की बैठक में नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट का विषय आया था, तो मैं हैरान रह गया था। मुंबई में दूसरे एयरपोर्ट को लेकर नवंबर 1997 में पहली बार कमेटी बनी थी। तब से लेकर करीब-करीब 20 साल तक सिर्फ फाइलें ही इधर से उधर दौड़ती रहीं: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) December 18, 2018
इस बीच कितनी सरकारें आईं, कितनी चली गईं। लेकिन नवी मुंबई एयरपोर्ट की फाइल आगे नहीं बढ़ पाई: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) December 18, 2018
प्रगति की बैठक में Multiple Window बनाकर, सारे अफसरों, सारे विभागों को एक साथ, आमने-सामने लाकर, हमारी सरकार ने इस प्रोजेक्ट के सामने आ रहे सारे रोड़े दूर किए, और अब नवी मुंबई एयरपोर्ट पर तेजी से काम चल रहा है: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) December 18, 2018
सोचिए, ये सिर्फ एक प्रोजेक्ट की कहानी है। और मैं फिर बता दूं, ऐसे ही 12 लाख करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट्स को हम आगे बढ़ा चुके हैं। Surging India के पीछे, जो कार्यसंस्कृति में बदलाव आया है, ये उसका उदाहरण है: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) December 18, 2018
पिछली सरकार Food Security Act लेकर आई, बहुत हल्ला किया गया, बहुत तालियां बटोरी गईं, लेकिन हम जब 2014 में सत्ता में आए तब तक सिर्फ 11 राज्यों के लोगों को ही इसका लाभ मिलता था: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) December 18, 2018
सोचिए इतनी तालियां बटोरने के बाद भी भारत की एक तिहाई जनता को इसका लाभ नहीं मिलता था। हमने आने के बाद सुनिश्चित किया कि पूरे भारत को इसका लाभ मिले : PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) December 18, 2018
हमारी सरकार, समस्याओं के स्थाई समाधान के लिए काम कर रही है, देश के सामने जो चुनौतियां हैं, उनके Permanent Solutions की ओर बढ़ रही है। हम ऐसी व्यवस्थाओं को तोड़ रहे हैं, खत्म कर रहे हैं, जिन्होंने दशकों से देश के विकास को रोक रखा था: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) December 18, 2018
भ्रष्टाचार को भारत में न्यू नॉर्मल मान लिया गया था। भारत में ये तो चलता ही है, इतना तो चलता ही है। अगर कोई सामने से आवाज़ उठाता था, नियम-कायदों की याद दिलाता था, तो सामने से तुरंत जवाब मिलता था कि, ये भारत है, यहां ऐसा ही चलता है: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) December 18, 2018
ऐसा ही क्यों चलना चाहिए? स्थिति को वैसा ही क्यों रहना चाहिए? ऐसी स्थिति को बदलना क्यों नहीं चाहिए: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) December 18, 2018
पिछले 4 साढ़े चार साल में, मैं इसी स्थिति को बदलने का प्रयास कर रहा हूं, देश को पीछे ले जाने वाली बंदिशों को तोड़ने का काम कर रहा हूं। कुछ लोग देश को भ्रमित करने में जुटे हुए हैं। लेकिन मुझे सत्य की शक्ति पर भरोसा है, और सत्यनिष्ठ देशवासियों पर भरोसा है: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) December 18, 2018
जब सार्वजनिक जीवन में सुचिता, पारदर्शिता हो और लोगों के लिए काम करने के प्रति, Conviction हो, कमिटमेंट हो तो बड़े और कड़े फैसले लेने का हौसला आता है: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) December 18, 2018
हमारे देश में दशकों से जीएसटी की मांग थी। आज हम संतोष के साथ कह सकते हैं कि जीएसटी लागू होने के बाद बाजार की विसंगतियां दूर हो रही हैं और सिस्टम की कार्यक्षमता बढ़ रही है। अर्थव्यवस्था में पारदर्शिता की तरफ हम बढ़ रहे हैं: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) December 18, 2018
समाज के मेहनती औऱ उद्यमी लोग, जो बाजार से जुड़े हैं, उन्हें एक साफ-सुथरी, सरल, इंस्पेक्टर राज से मुक्त व्यवस्था मिल रही है: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) December 18, 2018
पूरे भारत ने एक-मन होकर, इतने बड़े टैक्स रीफॉर्म को लागू करने के लिए प्रयास किया। हमारे कारोबारियों और लोगों के इसी जज्बे का परिणाम है कि भारत इतना बड़ा बदलाव करने में सफल हो सका: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) December 18, 2018
विकसित देशों में भी छोटे-छोटे टैक्स रीफॉर्म लागू करना आसान नहीं होता है।
— PMO India (@PMOIndia) December 18, 2018
जीएसटी लागू से पहले रजिस्टर्ड इंटरप्राइजेज की संख्या मात्र 66 लाख थी।
जो अब बढ़कर 1 करोड़ 20 लाख हो गई है: PM @narendramodi
शुरुआती दिनों में जीएसटी अलग-अलग राज्यों में वैट और एक्साइज की जो व्यवस्था थी, उसी की छाया में आगे बढ़ रहा था। जैसे-जैसे विचार-विमर्श हुआ, धीरे-धीरे इसमें भी बदलाव आते रहे: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) December 18, 2018
हमारा ये मत है कि GST को जितना सरल और सुविधाजनक किया जा सकता है, उसे किया जाना चाहिए: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) December 18, 2018
मेरा और मेरी सरकार की सोच और विजन स्पष्ट है। दुनिया का सबसे बड़ी युवा आबादी वाला देश छोटे सपने नहीं देख सकता: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) December 18, 2018
सपने, आकांक्षाएं और लक्ष्य तो ऊंचे ही होने चाहिए। हम बड़े लक्ष्य की तरफ ईमानदारी से प्रयास करेंगे, तो उसे प्राप्त भी करेंगे। लेकिन लक्ष्य ही छोटा रखोगे तो सफलता भी छोटी ही नजर आएगी: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) December 18, 2018
सरकार का पूरा सिस्टम, पूरी मशीनरी 70 वर्ष के सतत विकास से बनी है। 4 साढ़े 4 वर्ष पहले भी यही सिस्टम था, यही मशीनरी थी। लेकिन आज काम करने की स्पीड और स्केल दोनों कई गुणा बढ़ गए हैं: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) December 18, 2018
आज अनेक लक्ष्य ऐसे हैं जिनकी तरफ हम तेज़ी से आगे बढ़ रहे हैं। सबके पास अपना घर हो, हर घर में 24 घंटे रोशनी हो, साफ पानी और साफ ईंधन सबको सुलभ हो, इन लक्ष्यों के बहुत नज़दीक हम पहुंच रहे हैं: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) December 18, 2018
बच्चों को पढ़ाई, युवा को कमाई, बुज़ुर्गों को दवाई, किसान को सिंचाई और जन-जन की सुनवाई, इन लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए एक-एक पल हमारा समर्पित है: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) December 18, 2018
क्या चार साल पहले किसी ने सोचा था! pic.twitter.com/fJinJNT5Tu
— Narendra Modi (@narendramodi) December 18, 2018
Today there are two pictures in front of us.
— Narendra Modi (@narendramodi) December 18, 2018
First, the state of affairs before 2014.
Second, the state of affairs post 2014.
Take any parameter, the work done in the last four years is quick, effective and people-friendly. pic.twitter.com/tLuTKUHKkL
Today, India is a country that never stops.
— Narendra Modi (@narendramodi) December 18, 2018
न रुकेंगे, न धीमा पड़ेंगे, न थमेंगे: ये इंडिया ने ठान लिया है। pic.twitter.com/hmeMTVlwbN
Here is an example of how the work culture has changed in India today, indicative of a Surging India. pic.twitter.com/TguLVV92gt
— Narendra Modi (@narendramodi) December 18, 2018
GST marks a historic leap for the nation.
— Narendra Modi (@narendramodi) December 18, 2018
We firmly believe that GST must be as simple as possible and we are also working constantly in that direction. pic.twitter.com/FNUybx8uxl
सुनिए दो मित्र और शेर की मजेदार कहानी... pic.twitter.com/EMfCLlcYAk
— Narendra Modi (@narendramodi) December 18, 2018
पहले जब बड़ी कंपनियां बैंकों का पैसा नहीं लौटाती थीं, तो इनके मालिकों को कुछ नहीं होता था।
— Narendra Modi (@narendramodi) December 18, 2018
70 साल से देश में यही हो रहा था। जानते हैं क्यों? क्योंकि इन कंपनियों को खास सुरक्षा कवच मिला हुआ था।
2016 में Insolvency and Bankruptcy Code बनाकर मैंने इस सुरक्षा कवच को तोड़ दिया। pic.twitter.com/daf42riE9S