Search

पीएमइंडियापीएमइंडिया

न्यूज अपडेट्स

चीन के राष्‍ट्रपति श्री शी जिनपिंग की भारत की राजकीय यात्रा के दौरान हस्‍ताक्षरित दस्‍तावेजों की सूची


1

भारतीय
तीर्थस्‍थान
(कैलाश
मानसरोवर
यात्रा) के
लिए तिब्‍बत
के स्‍वायत्‍त
क्षेत्र से
जुड़ा नया
रास्‍ता
खोलने के लिए
भारत के
विदेश
मंत्रालय और
चीन के विदेश
मंत्रालय के
बीच सहमति
करार

विदेश
मंत्री

श्रीमती
सुषमा स्‍वराज

विदेश
मंत्री

श्री
वैंग वाई

 

इस
एमओयू से उत्‍तराखंड
के मौजूदा
लिपुलेख
दर्रा के
अलावा सिक्‍किम
के नाथुला से
भी हर साल
कैलाश
मानसरोवर यात्रा
की जा सकेगी। नाथुला
से नया रास्‍ता
खुलने से
बड़ी संख्‍या
में तीर्थयात्री
यह यात्रा कर
सकेंगे,
यात्रा के
समय के साथ-साथ
कठिनाइयां
भी कम हो
जाएंगी
जिससे
बुजुर्ग तीर्थयात्रियों
को सुविधा
होगी।

2

रेलवे
में सहयोग
बढ़ाने के
लिए भारत
सरकार के रेल
मंत्रालय और
चीन की सरकार
के बीच सहमति
करार

रेलवे
बोर्ड के
चेयरमैन

श्री
अरुणेन्‍द्र
कुमार

राष्‍ट्रीय
रेलवे
प्रशासन के
प्रशासक

श्री
लू डोंगफू

एमओयू
के तहत दोनों
पक्षों ने
रेलवे के
निम्‍नलिखित
क्षेत्रों
में सहयोग
बढ़ाने पर
सहमति जताई
है: (
i)गति
बढ़ाना (
ii) हाई-स्‍पीड
रेलवे में
सहयोग की
संभावनाओं
का अध्‍ययन
करना (
ii) भारतीय
रेल
कर्मियों को
परिवहन
प्रशिक्षण देना
(
iv)
रेलवे स्‍टेशनों
का पुनर्विकास
(
v)
भारत में एक
रेलवे विश्‍वविद्यालय
की स्‍थापना
इत्‍यादि  

3

रेलवे
में सहयोग
बढ़ाने के
लिए भारत
सरकार के रेल
मंत्रालय और
चीनी सरकार
के राष्‍ट्रीय
रेल प्रशासन
के बीच कार्य
योजना 

रेलवे
बोर्ड के
चेयरमैन

श्री
अरुणेन्‍द्र
कुमार

राष्‍ट्रीय
रेलवे प्रशासन
के प्रशासक

श्री
लू डोंगफू

रेल
क्षेत्र में
सहयोग के लिए
विशेष
परियोजनाओं
का जिक्र
इसमें किया
गया है। 

4

भारत
सरकार के
वाणिज्‍य व
उद्योग
मंत्रालय और
चीनी सरकार
के वाणिज्‍य
मंत्रालय के
बीच
पंचवर्षीय
व्‍यापार
एवं आार्थिक
विकास योजना

वाणिज्‍य
व उद्योग राज्‍य
मंत्री (स्‍वतंत्र
प्रभार)

श्रीमती
निर्मला
सीतारमण

वाणिज्‍य
मंत्री

श्री
गावो हुचेंग

इसमें
समानता और
आपसी लाभ के
सिद्धांत पर
चीन और भारत
के बीच
आर्थिक एवं
व्‍यापार
संबंधों के
संतुलित तथा
सतत विकास को
बढ़ावा देने
के लिए एक मध्‍यमकालिक
खाका का
जिक्र किया
गया है। इस
योजना के
मुख्‍य
उद्देश्‍य
हैं:
(i)
द्विपक्षीय
व्‍यापार
असंतुलन में
कमी (
ii) पांच
वर्ष में चीन
से 20 अरब डॉलर
का निवेश
जुटाने के
लिए निवेश
सहयोग
बढ़ाना  (
iii) एक
पारदर्शी, स्‍थिर
एवं निवेशक
अनुकूल
कारोबारी
माहौल बनाना (
iv)
वाणिज्‍य
मंडलों और वित्‍तीय
क्षेत्रों
के बीच सहयोग
बढ़ाना
 

5

भारत-चीन
संयुक्‍त
आर्थिक समूह
के 10वें सत्र
का रजामंद
कार्य विवरण

वाणिज्‍य
व उद्योग
राज्‍य
मंत्री (स्‍वतंत्र
प्रभार)

श्रीमती
निर्मला
सीतारमण

वाणिज्‍य
मंत्री

श्री
गावो हुचेंग

आर्थिक
संबंध, व्‍यापार,
विज्ञान व तकनीक
पर भारत-चीन
संयुक्‍त
समूह का 10वां
सत्र 2 सितंबर
2014 को बीजिंग
में आयोजित
किया गया था।
दोनों
पक्षों ने
भारत और चीन
के बीच आपसी
व्‍यापार व
आर्थिक
सहयोग
बढ़ाने के
मसलों पर विस्‍तृत
चर्चा की थी।
दोनों
पक्षों ने
सतत एवं संतुलित
व्‍यापार के
उपाय करने पर
सहमति जताई
थी। भारतीय
उत्‍पादों
जैसे कृषि,
दवाओं की
बाजार पहुंच
बढ़ाने और
सेवा
निर्यात के
लिए विशेष
उपाय तेजी से
किए जाएंगे।

6

भारत
के सूचना व
प्रसारण
मंत्रालय और
चीन के प्रेस,
प्रकाशन,
रेडियो, फिल्‍म
व टेलीविजन
के राजकीय
प्रशासक के
बीच श्रव्‍य-दृश्‍य
सह-उत्‍पादन
के लिए करार

सूचना
एवं प्रसारण
राज्‍य
मंत्री (स्‍वतंत्र
प्रभार)

श्री
प्रकाश
जावडेकर 

प्रेस,
प्रकाशन,
रेडियो, फिल्‍म
व टेलीविजन
के राजकीय
सामान्‍य
प्रशासन,
मंत्री

श्री
काई फुचाओ 

इस
करार के तहत दोनों
देशों के
निर्माताओं
को आपसी
सहयोग से फिल्‍में
बनाने के लिए
अपने रचनात्‍मक,
कलात्‍मक,
तकनीकी, वित्‍तीय
और विपणन
संसाधनों को
एकजुट करने
का मौका मिलेगा।
इससे भारत के
श्रव्‍य-दृश्‍य
उत्‍पादों
की बाजार
पहुंच बढ़ाने
में मदद
मिलेगी।   

7

कस्‍टम
से जुड़े
मसलों पर
सहयोग और
आपसी
प्रशासकीय
सहायता के
लिए भारत सरकार
और चीनी
सरकार के बीच
समझौता

केंद्रीय
उत्‍पाद एवं
सीमा शुल्‍क
बोर्ड की
चेयरपर्सन

श्रीमती
जे. एम. शांति
सुंधरम

भारत
में चीन के
राजदूत

श्री
ली यूचेंग

इस
समझौते से
सूचनाओं के
आदान-प्रदान
के जरिए सीमापार
आर्थिक
अपराधों और
कस्‍टम से
जुड़े
अपराधों के
खिलाफ जंग
में आपसी
सहयोग बढ़ाने
में मदद
मिलेगी। कस्‍टम
से जुड़े
सहयोग को
बढ़ाकर व्‍यापार
को
सुविधाजनक
बनाने में भी
इससे मदद मिलेगी।

8

अंतरिक्ष
के
शांतिपूर्ण
इस्‍तेमाल
में सहयोग के
लिए भारतीय
अंतरिक्ष
अनुसंधान
संगठन और
चीनी राष्‍ट्रीय
अंतरिक्ष
प्रशासन में
सहमति करार

भारतीय
अंतरिक्ष
अनुसंधान
संगठन के
चेयरमैन

डॉ.
के. राधाकृष्‍णन

चीनी
राष्‍ट्रीय
अंतरिक्ष
प्रशासन की उप
प्रशासक

सुश्री
झैंग जियानहुआ

एमओयू
के तहत दोनों
पक्ष
शांतिपूर्ण
उद्देश्‍य
के लिए
अंतरिक्ष के
इस्‍तेमाल
और खोज में
सहयोग तथा
आदान-प्रदान
को बढ़ावा
देंगे। वैज्ञानिक
प्रयोग वाले
उपग्रहों,
सुदूर संवेदी
उपग्रहों और
संचार
उपग्रहों पर
शोध एवं विकास
भी इनमें
शामिल है।

9

सांस्‍कृतिक
संस्‍थानों
के बीच
आदान-प्रदान
और सहयोग
बढ़ाने के लिए
भारत के संस्‍कृति
मंत्रालय और
चीन के संस्‍कृति
मंत्रालय के
बीच सहमति
करार  

संस्‍कृति
मंत्रालय
में सचिव

श्री
रविंद्र
सिंह

भारत
में चीन के
राजदूत

श्री
ली यूचेंग

इस
एमओयू का
उद्देश्‍य
दोनों देशों
के विभिन्‍न
सांस्‍कृतिक
संस्‍थानों
के बीच
दीर्घकालिक
सहयोग को
बढ़ावा देना
है। इन सांस्‍कृतिक
संस्‍थानों
में
संग्रहालय, पुरातात्‍विक
संगठन और कला
केंद्र
शामिल हैं।

10

भारत
के राष्‍ट्रीय
पुस्‍तक न्‍यास
और चीन के
प्रेस,
प्रकाशन,
रेडियो, फिल्‍म
व टेलीविजन
के राजकीय
प्रशासन के
बीच सहयोग के
लिए सहमति करार

राष्‍ट्रीय
पुस्‍तक न्‍यास
के निदेशक

डॉ.
एम. ए. सिकंदर

प्रेस,
प्रकाशन,
रेडियो, फिल्‍म
व टेलीविजन
के राजकीय
सामान्‍य
प्रशासन,
मंत्री

श्री
काई फुचाओ

दोनों
पक्ष इस पर
सहमत हो गए
हैं कि चीन
‘गेस्‍ट ऑफ
ऑनर कंट्री’
के तौर पर नई
दिल्‍ली
विश्‍व पुस्‍तक
मेला 2016 में भाग
लेगा। इस
करार से उनके
राष्‍ट्रीय
प्रकाशनों
की एक-दूसरे
के यहां
पहुंच बढ़ाने
में मदद
मिलेगी।

11

भारत
के स्‍वास्‍थ्‍य
एवं परिवार
कल्‍याण
मंत्रालय और
चीनी खाद्य
एवं दवा
प्रशासन के
बीच सहयोग
तथा दवा प्रशासन
के लिए कार्य
योजना 

स्‍वास्‍थ्‍य
एवं परिवार
कल्‍याण
मंत्रालय
में सचिव

श्री
लव वर्मा

भारत
में चीन के
राजदूत

श्री
ली यूचेंग

कार्य
योजना के तहत
दोनों पक्ष
दवा मानकों,
परंपरागत
दवाओं, दवा
परीक्षण इत्‍यादि
के क्षेत्र
में सहयोग
करेंगे।
दोनों पक्ष
इस क्षेत्र
में सहयोग
बढ़ाने के
लिए
प्रतिनिधिमंडलों
का
आदान-प्रदान
करेंगे।

12

मुंबई
और शंघाई के
बीच ‘सिस्‍टर
सिटी’ संबंध
स्‍थापित
करने के लिए
करार 

मुंबई
की मेयर

श्रीमती
स्‍नेहल
अंबेकर

शंघाई
के
कार्यकारी
उप मेयर

श्री
तू गुआंगशाओ

मुंबई
और शंघाई के
बीच ‘सिस्‍टर
सिटी’ संबंध
स्‍थापित।
इससे लोगों
के बीच
आदान-प्रदान
बढ़ेगा जो
आपसी
समझदारी को
बढ़ाने में
मददगार होगा।

13

अहमदाबाद
और गुआंगझोऊ
के बीच ‘सिस्‍टर
सिटी’ संबंध
स्‍थापित
करने के लिए
करार (गुजरात
में हस्‍ताक्षर)

अहमदाबाद
नगर-निगम के
निगम आयुक्‍त

डॉ.
गुरुप्रसाद
मोहापात्रा

गुआंगझोऊ
के मेयर

श्री
चेन
जियानहुआ

अहमदाबाद
और गुआंगझोऊ
के बीच ‘सिस्‍टर
सिटी’ संबंध
स्‍थापित।
इससे लोगों
के बीच
आदान-प्रदान
बढ़ेगा जो
आपसी
समझदारी को
बढ़ाने में
मददगार होगा।

14

गुजरात
और
गुआंगडोंग
के बीच ‘सिस्‍टर
प्रोविन्‍स/स्‍टेट’
संबंध स्‍थापित
करने के लिए
करार

(गुजरात
में हस्‍ताक्षर)

गुजरात
सरकार में
मुख्‍य सचिव

डॉ.
वरेश सिन्‍हा

 

गुआंगडोंग
प्रांत के
एक्‍जीक्‍यूटिव
वाइस गवर्नर

श्री
जू शाहोहुआ

गुजरात
और
गुआंगडोंग
के बीच ‘सिस्‍टर
प्रोविन्‍स/स्‍टेट’
संबंध स्‍थापित।
इससे लोगों
के बीच
आदान-प्रदान
बढ़ेगा जो
आपसी
समझदारी को
बढ़ाने में
मददगार
होगा।

15

महाराष्‍ट्र
में
औद्योगिक
पार्कों की
स्‍थापना
में सहयोग के
लिए महाराष्‍ट्र
औद्योगिक
विकास निगम
और बीकी
फोटोन मोटर कंपनी
लिमिटेड के
बीच सहमति
करार

महाराष्‍ट्र
औद्योगिक
विकास निगम
के मुख्‍य कार्यकारी
अधिकारी

श्री
भूषण ए.
गगरानी

बीकी
फोटोन मोटर
कंपनी
लिमिटेड के
मुख्‍य
कार्यकारी
अधिकारी

श्री
वैंग जिनयू

इस
एमओयू के तहत
महाराष्‍ट्र
में पुणे के
नजदीक 1250 एकड़
भूमि पर एक
औद्योगिक
पार्क स्‍थापित
किया जाएगा।
इससे क्‍लस्‍टर
की तरह विकास
होगा और बड़ी
संख्‍या में
लोगों को
रोजगार
मिलेगा।

16

गुजरात
में
औद्योगिक
पार्कों की
स्‍थापना
में सहयोग के
लिए चीनी
विकास बैंक
निगम और
इंडेक्‍सटीबी
के बीच सहमति
करार

(गुजरात
में हस्‍ताक्षर)

गुजरात
स्‍थित
औद्योगिक
विस्‍तार ब्‍यूरो
की
चेयरपर्सन

श्रीमती
ममता वर्मा  

चीनी
विकास बैंक
के उपाध्‍यक्ष

श्री
झाओ जिआओयू

इस
एमओयू के तहत
चीन के
उद्यमों के
सहयोग से गुजरात
में अनेक औद्योगिक
पार्क स्‍थापित
किए जाएंगे। इससे
क्‍लस्‍टर
की तरह विकास
होगा और बड़ी
संख्‍या में
लोगों को
रोजगार
मिलेगा।

 क्र.सं. समझौता/एमओयू
का नाम
भारतीय
हस्‍ताक्षरकर्ता
चीनी
हस्‍ताक्षरकर्ता
टिप्‍पणी

हस्ताक्षर किए दस्तावेजों की सूची के लिए क्लिक करें (पीडीएफ में देखें) [ PM India 287KB ]

1 [ PM India 95KB ]

3 [ PM India 97KB ]

2 [ PM India 87KB ]

4 [ PM India 97KB ]

5 [ PM India 93KB ]

6 [ PM India 103KB ]