Search

पीएमइंडियापीएमइंडिया

न्यूज अपडेट्स

प्रधानमंत्री ने लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला को अपने कार्यकाल के दो वर्ष पूरे करने पर बधाई दी


प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने लोकसभा अध्‍यक्ष श्री ओम बिरला को अपने कार्यकाल के दो वर्ष पूरे करने पर बधाई दी है।

 

ट्वीटों की एक श्रृंखला के माध्यम से, प्रधानमंत्री ने कहा:

“पिछले दो वर्षों में, श्री @ombirlakota जी ने कई ऐसे कदम उठाए हैं जिसने हमारे संसदीय लोकतंत्र को समृद्ध किया है और उत्पादकता में वृद्धि की है, जिसकी वजह से कई ऐतिहासिक व जनोपयोगी कानून पारित हुए। उन्हें बधाई!

यहां उल्लेखनीय है कि श्री @ombirlakota जी ने पहली बार चुनकर आने वाले सांसदों, युवा सांसदों और महिला सांसदों को सदन में बोलने का अवसर देने पर विशेष बल दिया है। उन्होंने विभिन्न समितियों, जिनकी हमारे लोकतंत्र में महत्वपूर्ण भूमिका है, को भी मजबूत किया है।”

 

***

एमजी/एएम/आर/सीएस