Search

पीएमइंडियापीएमइंडिया

न्यूज अपडेट्स

प्रधानमंत्री ने राजामलाई, इडुक्की में भूस्खलन से कई लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया; पीड़ितों के लिए कई घोषणाएं की


प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने राजामलाई, इडुक्की में भूस्खलन से लोगों की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा, “राजामलाई, इडुक्की में भूस्खलन से लोगों की हुई मौत से मैं आहत हूं। दु:ख की इस घड़ी में, मेरी संवेदना शोक संतप्त परिवारों के साथ है। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल और प्रशासन तेजी से काम कर रहे हैं, और प्रभावितों को सहायता पहुंचा रहे हैं।”

प्रधानमंत्री ने इस भूस्खलन में प्रत्येक मरने वालों के नजदीकी परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से 2 लाख रूपए और प्रत्येक घायल को 50 हजार रूपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।