Search

पीएमइंडियापीएमइंडिया

न्यूज अपडेट्स

शंघाई के पार्टी सचिव और चीन की कम्‍युनिस्‍ट पार्टी के पोलित ब्‍यूरो के सदस्‍य श्री हान जेंग ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की

शंघाई के पार्टी सचिव और चीन की कम्‍युनिस्‍ट पार्टी के पोलित ब्‍यूरो के सदस्‍य श्री हान जेंग ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की


शंघाई के पार्टी सचिव और चीन की कम्‍युनिस्‍ट पार्टी के पोलित ब्‍यूरो के सदस्‍य श्री हान जेंग ने आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की।

प्रधानमंत्री ने पिछले वर्ष उनकी चीन यात्रा के दौरान शंघाई में श्री हान जेंग के साथ उनकी बातचीत को याद किया। श्री जेंग ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी की पिछले वर्ष की शंघाई यात्रा के परिणामस्‍वरूप भारत के बारे में जागरूकता बढ़ी है और शंघाई के लोगों द्वारा भारत यात्रा में बढ़ोतरी हुई है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि मुंबई-शंघाई सहायक शहर समझौते से भारत और चीन की आर्थिक राजधानियों के बीच संबंध और सुदृढ़ बने हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत-चीन प्रांतीय नेताओं के मंच का गठन भी दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को और प्रगाढ़ करने की दिशा में स्‍वागत योग्‍य कदम है।

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी और श्री हान जेंग ने वर्तमान वैश्विक, आर्थिक परिदृश्‍य पर भी चर्चा की और कहा कि भारत और चीन की मजबूत आर्थिक वृद्धि वैश्विक अर्थव्‍यवस्‍था की वृद्धि के इंजन के रूप में कार्य कर स‍कती है।