The Prime Minister, Shri Narendra Modi, today, launched the Pradhan Mantri Shram Yogi Maan-dhan (PM-SYM) Yojana at Vastral in Gujarat. He also distributed the PM-SYM pension cards to select beneficiaries. Over two crore workers at three lakh Common Service Centers across the country witnessed the launch event through video conference
Terming it as a historic day, the Prime Minister dedicated PM-SYM Yojana to the forty two crore strong unorganized sector workers in the country. He said that the scheme will assure a monthly pension of Rs.3000 for the enrolled unorganized sector workers during their old age. It is for the first time since independence that such a scheme is envisaged for the crores of workers engaged in the informal sector, PM added.
The Prime Minister explained in detail about the benefits of PM-SYM. A contribution of equal amount as that of the beneficiary will be made by the Union Government, PM said. He appealed to the informal sector workers earning less than Rs.15000 per month to enroll as beneficiaries in the nearby Common Service Centre.
Assuring that there would not be any hassles with the enrollment process, Modi told the gathering that only a form needs to be filled with Aadhar number and bank details. The cost incurred by the Common Service Centre for enrolling a beneficiary will be borne by the Union Government. “This is the miracle of Digital India”, PM said.
The Prime Minister appealed to citizens to help and enroll in PM-SYM, those working in the unorganized sector, whether it is in one’s house or in the neighborhood. He said that such actions by the affluent class will greatly benefit the poor. He added that respecting dignity of labour will take the nation forward.
The Prime Minister said that the various schemes initiated by the Union Government like Ayushman Bharat, Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana, Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana, PM Awas Yojana, Ujjwala Yojana, Saubhagya Yojana, and Swacch Bharat specifically target those working in unorganized sector. He also mentioned about the initiatives taken the government for the empowerment of women and girl children in the country.
The PM-SYM along with the health coverage provided under ‘Ayushman Bharat’ and life & disability coverage provided under ‘Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana’ and ‘Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana, will ensure comprehensive social security coverage for the workers in the unorganized sector at their old age.
Reiterating his strong stance against corruption, PM said that his Government is committed to eliminating middlemen and corruption. He added that the Prime Minister is always on alert.
आज प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना यानी PMSYM आप सभी के लिए,
— PMO India (@PMOIndia) March 5, 2019
देश के लगभग 42 करोड़ श्रमिकों, कामगारों की सेवा में समर्पित है: PM
देशभर के सभी कामगार साथी जो घरों में सेवक के रूप में काम कर रहे हैं,
— PMO India (@PMOIndia) March 5, 2019
कबाड़ से आजीविका कमाते हैं,
कपड़े धोने के काम करते हैं,
खेत मजदूरी कर रहे हैं,
सड़कों-घरों के निर्माण में जुटे हैं,
रेहड़ी-ठेले चलाते हैं,
बुनकर हैं, ऐसे कामों से जुड़े सभी कामगार साथियों को बहुत बधाई: PM
मैंने स्वयं अनुभव किया है कि आप सभी को किन परिस्थितियों से गुज़रना पड़ता है।
— PMO India (@PMOIndia) March 5, 2019
मुझे ऐहसास है कि देश के करोड़ों गरीबों के मन में ये सवाल रहता था कि जब तक हाथ-पैर चलते हैं,
तब तक तो काम भी मिल पाएगा, थोड़ा बहुत पैसा भी मिलेगा,
लेकिन जब शरीर कमजोर हो जाएगा तब क्या होगा ?: PM
यही पीड़ा मन-मस्तिष्क में थी,
— PMO India (@PMOIndia) March 5, 2019
जिसने प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना के लिए हमारी सरकार को प्रेरित किया।
आज़ादी के बाद के इतिहास की ये पहली योजना है जिसने समाज के उस वर्ग को छुआ है,
जिसके बारे में कभी सोचा ही नहीं गया,
जिनको अपने ही भाग्य पर छोड़ दिया गया था: PM
पहले जिस दल की सरकार थी, जिसने दशकों तक देश पर शासन किया,
— PMO India (@PMOIndia) March 5, 2019
वो जब गरीबी को एक मानसिक अवस्था समझे, तो आप समझ सकते हैं कि पहले आपकी चिंता क्यों नहीं की गई।
भारत में गरीबी मानसिक अवस्था नहीं है, बल्कि ऐसी सोच वालों की गलत मानसिकता और गलत नीतियों का परिणाम है: PM
योजना का हिस्सा बनने के लिए आपसे हर महीने 55 रुपए से लेकर 200 रुपए तक का मामूली अंशदान लिया जाएगा।
— PMO India (@PMOIndia) March 5, 2019
जितना आप अंशदान देंगे, उतनी ही रकम केंद्र की सरकार भी आपके पेंशन खाते में हर महीने डालेगी: PM
आज जो ये योजना हम लेकर आए हैं,
— PMO India (@PMOIndia) March 5, 2019
वो बीते 5 वर्षों के दौरान आप सभी के लिए बनी योजनाओं का विस्तार है।
गरीब को, श्रमिक को, सस्ती स्वास्थ्य सेवा हो या फिर बीमा का सुरक्षा कवच,
ये भी पहली बार हमारी सरकार ने ही सुनिश्चित किया है: PM
आयुष्मान भारत योजना के तहत देश के जिन लगभग 50 करोड़ बहन-भाइयों का मुफ्त इलाज सुनिश्चित हो रहा है,
— PMO India (@PMOIndia) March 5, 2019
उनमें से भी अधिकतर श्रमिक साथी हैं, कामगार साथी हैं: PM
इसी तरह घर के कमाने वाले सदस्य की दुर्घटना या फिर अचानक मृत्यु की स्थिति में परिवार को मदद मिले इसके लिए प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजनाएं चल रही हैं।
— PMO India (@PMOIndia) March 5, 2019
देशभर में करीब 21 करोड़ साथी इन दोनों योजनाओं से जुड़ चुके हैं: PM
मैं देश के तमाम परिवारों से भी आज आग्रह करुंगा कि आप भी अपने घर पर काम करने वाले साथियों को पीएम श्रमयोगी मानधन योजना से जोड़ने में मदद करें।
— PMO India (@PMOIndia) March 5, 2019
जो आपकी सेवा में लगे हैं,
उनके प्रति आपका ये योगदान राष्ट्र को और शक्ति देगा: PM
आपके इस चौकीदार की ईमानदारी,
— PMO India (@PMOIndia) March 5, 2019
बिचौलियों और दलालों के हमदर्दों को परेशान कर रही है।
इसलिए वो ज़ोर-ज़ोर से चिल्ला रहे हैं-
मोदी हटाओ!
लेकिन आपके आशीर्वाद से चौकीदार अड़ा है,
अपने इरादों पर खड़ा है: PM
वे कहते हैं आओ मिलकर मोदी को हटाएं
— PMO India (@PMOIndia) March 5, 2019
मैं कहता हूं, आओ मिलकर देश से गरीबी और बेईमानी को हटाएं।
वो मोदी को हटाने के लिए महामिलावट करने में जुटे हैं
और मैं किसानों, कामगारों के हितों को सुरक्षित करने में लगा हुआ हूं: PM
वो मोदी पर स्ट्राइक करने में लगे हैं
— PMO India (@PMOIndia) March 5, 2019
और मोदी आतंक पर स्ट्राइक करने में जुटा है: PM