Search

पीएमइंडियापीएमइंडिया

न्यूज अपडेट्स

सऊदी अरब के विदेश मंत्री ने प्रधानमंत्री से भेंट की

सऊदी अरब के विदेश मंत्री ने प्रधानमंत्री से भेंट की


सऊदी अरब के विदेश मंत्री श्री अब्देल बिन अहमद अल जुबैर ने आज यहां प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की।

प्रधानमंत्री ने उनसे कहा कि भारत सऊदी अरब के साथ अपने नजदीकी और मैत्रीपूर्ण संबंधों को बहुत महत्व देता है।

सऊदी अरब के विदेश मंत्री ने प्रधानमंत्री से कहा कि सऊदी अरब अपनी विदेश नीति में भारत को ऊंचे स्थान पर रखता है। उन्होंने कहा कि सऊदी अरब में मौजूद भारतीय समुदाय वहां की विकास गतिविधियों में बहुत सकारात्मक भूमिका निभा रहा है, जो अत्यंत सराहनीय है।

दोनों नेताओं ने व्यापार, निवेश, ऊर्जा और सुरक्षा सहयोग जैसे अन्य द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत बनाने पर चर्चा की। दोनों नेताओं ने क्षेत्रीय परिस्थिति पर भी विचार किया। उन्होंने सहमति व्यक्त की कि क्षेत्र में शांति और स्थिरता बहुत अहम है।

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने विश्वास व्यक्त किया कि सऊदी अरब की उनकी आगामी यात्रा से दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंध और मजबूत होंगे।