प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने स्वीडन के राष्ट्रीय दिवस पर वहां के लोगों को शुभकामनाएं दी हैं।
इस अवसर पर एक संदेश में श्री मोदी ने कहा कि “स्वीडन के राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर मैं वहां के लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। स्वीडन साझा वैचारिक मूल्यों की दृष्टि से भारत का महत्वपूर्ण मित्र है।
भारत-स्वीडन संबंधों में अनेक संभावनाएं हैं। राष्ट्रपति जी की हाल की स्वीडन यात्रा से हमारे संबंध और मजबूत होंगे।”
On their National Day, I convey my greetings to the people of Sweden, a Nation that is India’s valued friend, connected by shared values.
— Narendra Modi (@narendramodi) June 6, 2015
There is great potential in India-Sweden ties. Rashtrapati ji’s very recent visit to Sweden will strengthen our relations even further.
— Narendra Modi (@narendramodi) June 6, 2015