Search

पीएमइंडियापीएमइंडिया

न्यूज अपडेट्स

प्रधानमंत्री ने पंजाब केसरी लाल लाजपत राय को उनकी जयंती के अवसर पर स्‍मरण किया


प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने पंजाब केसरी लाल लाजपत राय को उनकी जयंती के अवसर पर स्‍मरण किया है। प्रधानमंत्री ने साहस की मूर्ति लाल लाजपत राय को उनकी जयंती के अवसर पर याद किया और कहा कि वे बड़े दूरदर्शी थे, जिनकी देशभक्ति और विचारों ने अनेक लोगों को प्रेरित किया है।

प्रधानमंत्री ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ‘पंजाब केसरी’ लाला लाजपत राय द्वारा हस्तलिखित पत्रों को साझा किया है।

CZxmV9eWQAEcXma [ PM India 108KB ]

CZxmXsCWAAAM1Zu [ PM India 73KB ]