प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने रॉक फॉस्फेट एवं एमओपी के खनन तथा परिष्करण और भारत में शत-प्रतिशत उठाव के लिए एक दीर्घकालिक समझौते के साथ फॉस्फोरिक एसिड/डीएपी/एनपीके उर्वरकों हेतु जॉर्डन में उत्पादन इकाई लगाने के लिए भारत और जॉर्डन के बीच एक सहमति पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर किये जाने को मंजूरी दे दी है।
उपर्युक्त एमओयू से देश की जरूरतों की पूर्ति के लिए उचित मूल्य पर कच्चे माल, मध्यवर्ती उत्पादों और तैयार पीएंडके उर्वरकों की निरंतर आपूर्ति सुनिश्चित होगी।