प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने हाल ही में लांच की गई सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के प्रति लोगों में देखे जा रहे जबर्दस्त उत्साह पर खुशी जाहिर की है।
प्रधानमंत्री ने कहा, “पिछले सप्ताह लांच की गई सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के प्रति लोगों में भारी उत्साह देखा जा रहा है, यह अत्यंत उत्साहवर्धक है।
अधिकारियों ने मुझे बताया कि पिछले दो दिनों में 50 लाख से भी ज्यादा लोग इन योजनाओं से जुड़ चुके हैं। लोगों एवं अधिकारियों को बधाईयां।
गुजरात के पुन्सारी गांव में पंचायत ने हाल ही में लांच की गई सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का प्रीमियम अदा करने का निर्णय लिया है। वाकई यह अच्छा संकेत है।”
Social Security Schemes launched last week have generated a tremendous response among people. This is very heartening to see. #JanSuraksha
— Narendra Modi (@narendramodi) May 13, 2015
Officials told me that over 50 lakh people have enrolled for the schemes in the last 2 days. Congrats to the people & officials #JanSuraksha
— Narendra Modi (@narendramodi) May 13, 2015
In Guj’s Punsari village, Panchayat has decided to pay the premium for the Social Security schemes launched. A great gesture. #JanSuraksha
— Narendra Modi (@narendramodi) May 13, 2015