प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने बासव जयंती के अवसर पर श्री वासवन्ना को नमन किया है।
प्रधानमंत्री ने कहा “बासव जयंती के अवसर पर मैं श्री वासवन्ना को नमन करता हूं। उन्होंने अपना जीवन सेवा और सामाजिक सुधारों के लिए समर्पित कर दिया। उनके आदर्शों का समाज पर गहरा प्रभाव पड़ा।”
On Basava Jayanthi I bow to Sri Basavanna, who devoted his life to service & social reform. His ideals have left a deep impact on society.
— Narendra Modi (@narendramodi) April 21, 2015