Search

पीएमइंडियापीएमइंडिया

न्यूज अपडेट्स

500 मेगावाट क्षमता वाले 25 सौर पार्कों को दी मंजूरी


प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में 500 मेगावाट क्षमता (प्रत्येक) वाले 25 सौर पार्कों की स्थापना को मंजूरी दे दी गई है।

सौर पार्क व अति वृहद सौर बिजली परियोजनाएं देशभर में 2014-15 से 2018-19 तक पांच साल के दौरान स्थापित किए जाएंगे। इसके लिए केंद्र सरकार से 4,050 करोड़ रुपये के वित्तीय सहयोग की जरूरत होगी।

सौर पार्कों की स्थापना राज्य सरकार और उनकी एजेंसियों के सहयोग से की जाएगी। पार्क के विकास तथा रखरखाव के लिए एजेंसी चयन का फैसला भी राज्य सरकार करेगी।