Search

पीएमइंडियापीएमइंडिया

न्यूज अपडेट्स

प्रधानमंत्री ने नोबेल शांति पुरस्‍कार के विजेताओं कैलाश सत्‍यार्थी और मलाला यूसुफजई को बधाई दी


नॉर्वे की राजधानी ओस्‍लो में आयोजित नोबेल शांति पुरस्‍कार वितरण समारोह के मद्देनजर प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने पुरस्‍कार विजेताओं को बधाई दी है।

प्रधानमंत्री ने कहा, ”समूचा राष्‍ट्र ओस्‍लो में आयोजित इस समारोह को असीम हर्ष एवं गर्व के साथ देख रहा है। कैलाश सत्‍यार्थी को बधाई हो! मैं उत्‍कृ‍ष्‍ट उपलब्धि के लिए मलाला यूसुफजई को भी बधाई देता हूं।”