Search

पीएमइंडियापीएमइंडिया

न्यूज अपडेट्स

भारत – मॉरीशस संयुक्त प्रेस वक्तव्य के दौरान प्रधानमंत्री का प्रेस वक्तव्य


Your Excellency प्रधान मंत्री डॉ नवीनचंद्र रामगुलाम जी,
दोनों देशों के delegates,
Media के सभी साथी,
नमस्कार, बोंजूर!

140 करोड़ भारतीयों की और से, मैं मॉरीशस के सभी नागरिकों को राष्ट्रीय दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ देता हूँ। यह मेरे लिए बहुत सौभाग्य की बात है कि मुझे दोबारा मॉरीशस के National Day पर आने का अवसर मिल रहा है। इसलिए मैं प्रधान मंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम जी का और मॉरीशस सरकार का आभार व्यक्त करता हूँ।

साथियो,

भारत और मॉरीशस का संबंध केवल हिन्द महासागर से ही नहीं, बल्कि हमारी साझी संस्कृति, परंपराओं और मूल्यों से भी जुड़ा है। हम आर्थिक और सामाजिक प्रगति की राह पर एक दूसरे के साथी हैं। प्राकृतिक आपदा हो या COVID विपदा, हमने हमेशा एक दूसरे का साथ दिया है। रक्षा हो या शिक्षा,स्वास्थ्य हो या space, हम हर क्षेत्र में कंधे से कंधा मिलाकर चल रहे हैं। पिछले दस वर्षों में हमने अपने संबंधों में कई नए आयाम जोड़े हैं। विकास सहयोग और क्षमता निर्माण में नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं। मॉरीशस में गति के लिए Metro Express, न्याय के लिए Supreme Court Building, सुखद प्रवास के लिए Social housing, अच्छे स्वास्थ्य के लिए ENT Hospital, व्यापार और टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए UPI और रुपे कार्ड; किफायती और बेहतर क्वालिटी वाली दवाइयोंके लिए जन औषधि केंद्र, ऐसे कई people-centric initiatives है जिन्हें हमने समयबद्ध तरीके से पूरा किया है। ‘अगालेगा’ में बेहतर कनेक्टिविटी से Cyclone ‘चीदो’ से प्रभावित लोगों तक मानवीय सहायता तेजी से पहुंचाई जा सकी। इससे कई जानें बचाई जा सकीं। अभी हमने ‘काप मालेरे’ Area Health Centre और बीस कम्युनिटी development projects का उद्घाटन किया । कुछ देर बाद, प्रधान मंत्री जी के साथ “अटल बिहारी वाजपेयी Institute of Public Service and Innovation” को देश को समर्पित करने का सौभाग्य मिलेगा।

साथियो,

आज, प्रधानमंत्री नवीन चंद्र रामगुलाम और मैंने भारत मॉरीशस साझेदारी को ‘Enhanced स्ट्रैटजिक पार्टनरशिप’ का दर्जा देने का निर्णय लिया। हमने निर्णय लिया कि मॉरीशस में Parliament की नई building बनाने में भारत सहयोग करेगा। यह Mother of Democracy की ओर से मॉरीशस को भेंट होगी। मॉरीशस में 100 किलोमीटर लंबी पानी की पाइपलाइन के आधुनिकीकरण के लिए काम किया जाएगा। Community development projects के दूसरे चरण में 500 मिलियन मौरीशियन रुपये के नए projects शुरू किये जायेंगे। अगले पांच वर्षों में भारत में मॉरीशस के 500 civil servants को ट्रेनिंग दी जाएगी। हमारे बीच local currency में आपसी व्यापार का settlement करने पर भी सहमति बनी है।

साथियो,

प्रधान मंत्री जी और मैं सहमत हैं कि रक्षा सहयोग और मेरीटाइम सिक्यूरिटी हमारी स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप का अहम हिस्सा है। Free, open, secure, and safe Indian Ocean हमारी साझी प्राथमिकता है। हम मॉरीशस के Exclusive Economic Zone की सुरक्षा में पूर्ण सहयोग देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस संदर्भ में Coast Guard की जरूरतेंपूरी करने में हर संभव सहायता दी जायेगी। मॉरीशस में पुलिस अकादेमी और नैशनल मैरीटाइम इनफॉर्मेशन शेयरिंग सेंटर की स्थापना में भारत सहयोग देगा । White shipping, Blue economy और hydrography पर सहयोग को मजबूत किया जायेगा। चागोस के संदर्भ में हम मॉरीशस की संप्रभुता का पूर्ण सम्मान करते हैं। Colombo Security Conclave, Indian Ocean Rim Association और Indian Ocean Conference जैसे मंचों के तहत हम सहयोग बढ़ाएंगे।

साथियो,

People to people संबंध, हमारी भागीदारी को मजबूत नीव प्रदान करते हैं।Digital health, आयुष centre, स्कूल education, skilling, और mobility में सहयोग बढ़ाया जायेगा। हम AI और DPI, यानि डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर का मानवीय विकास में उपयोग के लिए मिलकर काम करेंगे। मॉरिशस के लोगों के लिए, भारत में चार धाम यात्रा और रामायण ट्रेल के लिए सुविधा दी जाएगी। गिरमिट धरोहर के संरक्षण और संवर्धन को बल दिया जायेगा।

साथियो,

Global South हो, हिन्द महासागर हो, या अफ्रीका भू-भाग, मॉरीशस हमारा महत्वपूर्ण साझेदार है। दस वर्ष पहले, विज़न SAGAR, यानि “Security and Growth for All in the Region”, की आधारशीला यहीं मॉरीशस में रखी गई थी। इस पूरे क्षेत्र की स्थिरता और समृधि के लिए हम SAGAR विज़न लेकर चले हैं। आज, इसको आगे बढ़ाते हुए, मैं कहना चाहूँगा कि Global South के लिए हमारा विज़न रहेगा, SAGAR से आगे बढ़ कर के – MAHASAGAR, यानि “Mutual and Holistic Advancement for Security and Growth Across Regions”. इसमें trade for development, capacity building for sustainable growth, और mutual security for shared future की भावना समाहित है। इसके तहत technology sharing, concessional loan और grant के माध्यम से सहयोग किया जाएगा।

Excellency,

एक बार फिर, मॉरीशस में मिले आत्मीय स्वागत के लिए, मैं आपका और मॉरीशस के लोगों का हार्दिक आभार व्यक्त करता हूँ। मैं आपको भारत यात्रा करने के लिए निमंत्रण देता हूँ। आपका भारत में स्वगत करने के लिए हम तत्परता से प्रतीक्षा करेंगे।

बहुत बहुत धन्यवाद।

 

***

MJPS/VJ