Search

पीएमइंडियापीएमइंडिया

न्यूज अपडेट्स

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी महंत सत्येन्द्र दास जी के निधन पर शोक व्यक्त किया


प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी महंत सत्येंद्र दास जी के निधन पर शोक व्यक्त किया है। श्री मोदी ने महंत सत्येंद्र दास जी को धार्मिक अनुष्ठानों और शास्त्रों का विशेषज्ञ बताते हुए उनकी सराहना की, जिन्होंने अपना संपूर्ण जीवन भगवान श्री राम की सेवा में समर्पित कर दिया।

एक्स पर एक पोस्ट में उन्होंने लिखा:

राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी महंत सत्येंद्र दास जी के देहावसान से अत्यंत दुख हुआ है। धार्मिक अनुष्ठानों और शास्त्रों के ज्ञाता रहे महंत जी का पूरा जीवन भगवान श्री राम की सेवा में समर्पित रहा। देश के आध्यात्मिक और सामाजिक जीवन में उनके अमूल्य योगदान को हमेशा श्रद्धापूर्वक स्मरण किया जाएगा। ईश्वर से प्रार्थना है कि शोक की इस घड़ी में उनके परिजनों एवं अनुयायियों को संबल प्रदान करे। ओम शांति!

******

 

एमजी/आरपीएम/केसी/एचएन/एसवी