Search

पीएमइंडियापीएमइंडिया

न्यूज अपडेट्स

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा एआई एक्शन समिट, पेरिस में समापन भाषण

Concluding Address by PM at the AI Action Summit, Paris


आज की चर्चाओं से एक बात सामने आई है – सभी हितधारकों के दृष्टिकोण और उद्देश्यों में एकता है।

मैं “एआई फाउंडेशन” और “सस्टेनेबल एआई काउंसिल” की स्थापना के निर्णय का स्वागत करता हूं। मैं इन पहलों के लिए फ्रांस के राष्ट्रपति और अपने प्रिय मित्र मैक्रों को बधाई देता हूं और अपना पूर्ण समर्थन देने का आश्वासन देता हूं।

हमें “एआई के लिए वैश्विक साझेदारी” को भी वास्तव में वैश्विक स्वरूप देना होगा। इसमें ग्लोबल साउथ और उसकी प्राथमिकताओं, चिंताओं और जरूरतों को अधिक समावेशी बनाया जाना चाहिए।

इस एक्शन समिट की गति को आगे बढ़ाने के लिए भारत को अगले समिट की मेजबानी करने में खुशी होगी।

धन्यवाद।

****

एमजी/आरपीएम/केसी/डीवी/डीए