प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल ने आज निम्नलिखित निर्णयों को पूर्वव्यापी मंजूरी दे दी:
ii. इस प्रकार, वाल्टेयर मंडल का एक हिस्सा, जिसमें लगभग पलासा-विशाखापत्तनम-दुव्वाडा, कुनेरू-विजयनगरम, नौपाड़ा जंक्शन-परलाखेमुंडी, बोब्बिली जंक्शन-सलूर, सिम्हाचलम उत्तर-दुव्वाडा बाईपास, वडालापुडी-दुव्वाडा और विशाखापत्तनम स्टील प्लांट-जग्गयापालम (लगभग 410 किलोमीटर) स्टेशनों के बीच के खंड शामिल हैं, को नए साउथ कोस्ट रेलवे के तहत वाल्टेयर मंडल के रूप में बनाए रखा जाएगा। इसका नाम बदलकर विशाखापत्तनम मंडल रखा जाएगा क्योंकि वाल्टेयर नाम एक औपनिवेशिक विरासत है जिसे बदलने की आवश्यकता है।
वाल्टेयर मंडल को उसके विभाजित रूप में बनाए रखने से इस क्षेत्र के लोगों की मांग और आकांक्षाएं पूरी होंगी।
*****
एमजी / आरपीएम / केसी / आर