Search

पीएमइंडियापीएमइंडिया

न्यूज अपडेट्स

दिल्ली में अष्टलक्ष्मी महोत्सव पूर्वोत्तर के जीवंत वस्‍त्र क्षेत्र, पर्यटन अवसरों और पारंपरिक शिल्पकला का जश्न मनाता है: प्रधानमंत्री


केंद्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा लिखे गए एक लेख को साझा करते हुए, प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज कहा कि दिल्ली में अष्टलक्ष्मी महोत्सव पूर्वोत्तर के जीवंत वस्‍त्र क्षेत्र, पर्यटन के अवसरों और पारंपरिक शिल्पकला का जश्न मनाता है।

प्रधानमंत्री कार्यालय के हैंडल ने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा:

केंद्रीय मंत्री श्री @JM_Scindia विस्तार से बताते हैं कि बेहतर कनेक्टिविटी, डिजिटल समावेशन और अवसंरचना में निवेश के जरिए पूर्वोत्तर भारत में उल्लेखनीय विकास हो रहा है। दिल्ली में अष्टलक्ष्मी महोत्सव पूर्वोत्तर के जीवंत वस्‍त्र क्षेत्र, पर्यटन के अवसरों और पारंपरिक शिल्पकला का जश्न मनाता है।

***

एमजी/केसी/आईएम/वीके