Search

पीएमइंडियापीएमइंडिया

न्यूज अपडेट्स

प्रधानमंत्री ने कहा कि सम्माननीय जॉर्ज जैकब कूवाकड को परम पूज्य पोप फ्रांसिस द्वारा पवित्र रोमन कैथोलिक चर्च का कार्डिनल बनाए जाने पर मुझे बहुत खुशी है।


प्रधानमंत्री ने कहा कि वे परम पूज्‍य पोप फ्रांसिस द्वारा सम्माननीय जॉर्ज जैकब कूवाकाड को पवित्र रोमन कैथोलिक चर्च का कार्डिनल बनाए जाने पर बहुत प्रसन्न हैं।

श्री मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा:

 भारत के लिए बहुत खुशी और गर्व की बात है!

परम पूज्‍य पोप फ्रांसिस द्वारा सम्माननीय जॉर्ज जैकब कूवाकाड को पवित्र रोमन कैथोलिक चर्च का कार्डिनल बनाए जाने पर बहुत प्रसन्नता हुई।

सम्माननीय जॉर्ज कार्डिनल कूवाकाड ने प्रभु ईसा मसीह के एक उत्साही अनुयायी के रूप में मानवता की सेवा में अपना जीवन समर्पित कर दिया है। उनके भावी प्रयासों के लिए मेरी शुभकामनाएँ।

@पोंटिफ़ेक्स  

***

एमजी/केसी/पीपी/आर