Search

पीएमइंडियापीएमइंडिया

न्यूज अपडेट्स

प्रधानमंत्री ने सूरीनाम के राष्ट्रपति से भेंट की

प्रधानमंत्री ने सूरीनाम के राष्ट्रपति से भेंट की


प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 20 नवंबर को गुयाना के जॉर्जटाउन में दूसरे भारत-कैरिकॉम शिखर सम्मेलन से अलग सूरीनाम के राष्ट्रपति महामहिम श्री चंद्रिका प्रसाद संतोखी से भेंट की।

 

दोनों नेताओं ने चल रही द्विपक्षीय पहलों की प्रगति की समीक्षा की तथा रक्षा एवं सुरक्षा, व्यापार एवं वाणिज्य, कृषि, डिजिटल पहल और यूपीआई, आईसीटी, स्वास्थ्य सेवा एवं फार्मास्यूटिकल्स, क्षमता निर्माण, संस्कृति और लोगों के बीच आपसी संबंधों जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर सहमति व्यक्त की। राष्ट्रपति संतोखी ने सूरीनाम के विकास में सहयोग, विशेष रूप से सामुदायिक विकास परियोजनाओं, खाद्य सुरक्षा पहलों और लघु एवं मध्यम उद्यमों के लिए भारत के निरंतर सहयोग की सराहना की।

 

दोनों नेताओं ने क्षेत्रीय और वैश्विक विकास पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया। प्रधानमंत्री ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत की सदस्यता के लिए सूरीनाम द्वारा दिए गए समर्थन के लिए राष्ट्रपति संतोखी को धन्यवाद दिया।

***

एमजी/केसी/पीपी/आर