प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज भाषा गौरव सप्ताह के मौके पर असम के लोगों को अपनी शुभकामनाएं दीं और #भाषागौरवसप्ताह के महत्व पर प्रकाश डाला। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में, उन्होंने हाल ही में असमिया को शास्त्रीय भाषा का दर्जा दिए जाने का जश्न मनाया, जो इस क्षेत्र की समृद्ध भाषाई और सांस्कृतिक विरासत को एक महत्वपूर्ण मान्यता प्रदान करना है।
प्रधानमंत्री ने आज असम के मुख्यमंत्री श्री हिमंत बिस्वा सरमा द्वारा असम की समृद्ध भाषाई विरासत के एक सप्ताह तक चलने वाले उत्सव- भाषा गौरव सप्ताह- की शुरुआत की घोषणा करने वाले एक पोस्ट का जवाब देते हुए, ट्वीट किया:
“#भाषागौरवसप्ताह एक उल्लेखनीय प्रयास है, जो असमिया को शास्त्रीय भाषा का दर्जा दिए जाने पर लोगों के उत्साह को दर्शाता है। मेरी शुभकामनाएं। सप्ताह भर आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रम लोगों और असमिया संस्कृति के बीच जुड़ाव को और मजबूत करेंगे। मैं असम के बाहर रहने वाले असमिया लोगों से भी इसमें भाग लेने का आग्रह करता हूं।”
#BhashaGauravSaptah is a noteworthy effort, highlighting people’s enthusiasm on Assamese being conferred Classical Language status. My best wishes. May the programmes planned over the week deepen the connect between people and Assamese culture. I also urge Assamese people outside… https://t.co/94Ba6UlMor
— Narendra Modi (@narendramodi) November 3, 2024
***
एमजी/एआर/आरपी/आईएम/एमबी
#BhashaGauravSaptah is a noteworthy effort, highlighting people’s enthusiasm on Assamese being conferred Classical Language status. My best wishes. May the programmes planned over the week deepen the connect between people and Assamese culture. I also urge Assamese people outside… https://t.co/94Ba6UlMor
— Narendra Modi (@narendramodi) November 3, 2024