Search

पीएमइंडियापीएमइंडिया

न्यूज अपडेट्स

प्रधानमंत्री ने संत श्री सेवालाल जी महाराज को श्रद्धांजलि दी

प्रधानमंत्री ने संत श्री सेवालाल जी महाराज को श्रद्धांजलि दी


प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज संत श्री सेवालाल जी महाराज की समाधि पर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की। श्री मोदी ने सामाजिक सुधार और आध्यात्मिक मार्गदर्शन के प्रकाश स्तंभ के रूप में उनकी प्रशंसा की।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में, उन्होंने लिखा:

जय सेवालाल! आज संत श्री सेवालाल जी महाराज की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित की। वह सामाजिक सुधार और आध्यात्मिक मार्गदर्शन के एक सच्चे प्रतीक के रूप में खड़े हैं। उनकी शिक्षाएँ सेवा के महत्व पर बल देती हैं।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में, उन्होंने लिखा:

जय सेवालाल! संत श्री सेवालाल जी महाराज यांच्या समाधि स्थली आज आदरांजलि अर्पण केली। सामाजिक सुधार और दार्शनिक मार्गदर्शन यानचा ते खार दीपस्तंभ होता है। त्याँची शिक्षण सेवाभाव का महत्व भर दें।

___________________________________

एमजी/आरपीएम/केसी/आईएम/पीके