Search

पीएमइंडियापीएमइंडिया

न्यूज अपडेट्स

 प्रधानमंत्री ने ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री बीजू पटनायक को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की


प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री बीजू पटनायक को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की।

श्री मोदी ने कहा कि महान बीजू पटनायक जी का दूरदर्शी नेतृत्व और उनकी अदम्य भावना आने वाली पीढ़ियों को हमेशा प्रेरित करती रहेगी।

एक एक्स पोस्ट में प्रधानमंत्री ने कहा;

मैं महान बीजू पटनायक जी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। उनका दूरदर्शी नेतृत्व और अदम्य भावना आने वाली पीढ़ियों को हमेशा प्रेरित करती रहेगी। हमारे राष्ट्र के लिए उनका योगदान और विकास के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता अनुकरणीय है। आज, इस विशेष दिवस पर, मैं चंडीखोल में विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन करने के दौरान ओडिशा के लोगों के बीच रहने के लिए उत्सुक हूं। मैं बीजेपी, ओडिशा की एक सार्वजनिक बैठक को भी संबोधित करूंगा।

***

एमजी/एआर/आईपीएस/जीआरएस