Search

पीएमइंडियापीएमइंडिया

न्यूज अपडेट्स

प्रधानमंत्री ने उल्फा के साथ शांति समझौते पर हस्ताक्षर की सराहना की


प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि उल्फा के साथ शांति समझौते पर हस्ताक्षर से असम में स्थायी प्रगति का मार्ग प्रशस्त होगा।

गृह मंत्री श्री अमित शाह ने पोस्ट कर यह जानकारी दी कि भारत सरकार और असम सरकार ने राज्य के सबसे पुराने विद्रोही समूह उल्फा के साथ शांति समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। विद्रोही समूह ने हिंसा का मार्ग त्यागने, सभी हथियार एवं गोला-बारूद सौंपने, विधि द्वारा स्थापित शांतिपूर्ण लोकतांत्रिक प्रक्रिया में शामिल होने और देश की अखंडता को बनाए रखने पर सहमति व्यक्त की है।

प्रधानमंत्री ने जवाब में एक्स पर पोस्ट किया:

“आज का दिन शांति और विकास की दिशा में असम की यात्रा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। यह समझौता, असम में स्थायी प्रगति का मार्ग प्रशस्त करेगा। मैं इस ऐतिहासिक उपलब्धि में शामिल सभी लोगों के प्रयासों की सराहना करता हूं। साथ मिलकर, हम सब एकता, विकास और सभी के लिए समृद्धि के भविष्य की ओर बढ़ रहे हैं।”

***

एमजी/एआर/आर/एसएस