Search

पीएमइंडियापीएमइंडिया

न्यूज अपडेट्स

प्रधानमंत्री ने श्री मिक जैगर का भारत में स्वागत किया


प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज संगीत जगत के दिग्गज श्री मिक जैगर की एक पोस्ट का उत्तर दिया।

श्री जैगर ने भारत में होने पर अपनी खुशी को लेकर पोस्ट किया। प्रधानमंत्री ने उनके कुछ प्रसिद्ध गीतों का संदर्भ देते हुए एक्स पर उत्तर दिया:

“‘आप हमेशा वह नहीं पा सकते जो आप चाहते हैं’, लेकिन भारत साधकों से भरी हुई भूमि है, जो सभी को सांत्वना और ‘संतुष्टि’ प्रदान करती है।

यह जानकर खुशी हुई कि आपको यहां के लोगों और संस्कृति के बीच खुशी मिली।

आप यहां आते रहिए…।”

***

एमजी/एआर/एसकेएस/एमएस