Search

पीएमइंडियापीएमइंडिया

न्यूज अपडेट्स

ग्रीस के अकादमीशियनों से प्रधानमंत्री की मुलाकात

ग्रीस के अकादमीशियनों से प्रधानमंत्री की मुलाकात


प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 25 अगस्त, 2023 को एथेंस में यूनीवर्सिटी ऑफ एथेंस में हिंदी व संस्कृत के प्रोफेसर और भारत-विद् प्रोफेसर डिमिट्रियॉस वास्सालियेडिस से मुलाकात की। प्रोफेसर डिमिट्रियॉस वास्सालियेडिस के साथ सोशल थियोलॉजी के सहायक प्रोफेसर डॉ. एपॉसटोलस मिकेलीडिस भी थे।
 

दोनों प्रोफेसरों ने भारतीय धर्मों, दर्शन और संस्कृति पर अपने द्वारा किये गये कार्यों से प्रधानमंत्री को अवगत कराया।

यह चर्चा भारत और ग्रीस के विश्वविद्यालयों के बीच अकादमिक सहयोग बढ़ाने तथा भारत-ग्रीस सांस्कृतिक रिश्तों को और मजबूत बनाने की संभावनायें तलाशने पर केंद्रित रही।

***

एमजी/एमएस/एकेपी/वाईबी