प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 14 जुलाई, 2023 को फ्रांस की नेशनल असेंबली की अध्यक्ष सुश्री येल ब्रौन पिवेट और असेंबली के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की। ये बैठक उनके आधिकारिक निवास, पेरिस के होटल डी लासे में दोपहर के भोजन पर हुई।
दोनों नेताओं ने लोकतंत्र, स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व के साझा मूल्यों को रेखांकित किया। उन्होंने दोनों देशों की संसदों के बीच सहयोग को और अधिक बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की।
फ्रांस के पक्ष ने भारत की व्यापक निर्वाचन प्रक्रिया की प्रशंसा की। इन चर्चाओं में व्यापार और अर्थव्यवस्था, पर्यावरण, प्रौद्योगिकी और संस्कृति सहित रणनीतिक साझीदारी के विभिन्न स्तंभ भी शामिल थे। दोनों नेताओं ने क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी विचार व्यक्त किये।
***
एमजी/एमएस/आरपी/एसकेजे/डीवी
Earlier today, interacted with President @AssembleeNat @YaelBRAUNPIVET and the senior leaders of the National Assembly. We had a great discussion on various subjects aimed at strengthening India-France cooperation. pic.twitter.com/YnLR86Wcy9
— Narendra Modi (@narendramodi) July 14, 2023
Plus tôt dans la journée, j'ai échangé avec le Président @AssembleeNat @YaelBRAUNPIVET et les hauts responsables de l'Assemblée Nationale. Nous avons eu une grande discussion sur divers sujets visant à renforcer la coopération entre l'Inde et la France. pic.twitter.com/Xd9qRSWiz1
— Narendra Modi (@narendramodi) July 14, 2023