प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 23 जून, 2023 को वाशिंगटन डीसी में अल्फाबेट इंक और गूगल के सीईओ श्री सुंदर पिचाई से मुलाकात की।
प्रधानमंत्री ने श्री पिचाई को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई); फिनटेक; साइबर सुरक्षा उत्पाद एवं सेवाओं के साथ ही भारत में मोबाइल डिवाइस निर्माण के क्षेत्र में सहयोग के और रास्ते तलाशने के लिए आमंत्रित किया।
प्रधानमंत्री और श्री पिचाई ने अनुसंधान एवं विकास और कौशल विकास को बढ़ावा देने के लिए भारत में गूगल और शैक्षणिक संस्थानों के बीच सहयोग पर भी चर्चा की।
***
एमजी/एमएस/एसकेएस/एजे
PM @narendramodi interacted with CEO of Alphabet Inc. and @Google @sundarpichai. They discussed measures like artificial intelligence, fintech and promoting research and development. pic.twitter.com/ae42p8EIrR
— PMO India (@PMOIndia) June 23, 2023