प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने हिरोशिमा में जी-7 शिखर सम्मेलन के दौरान 20 मई 2023 को वियतनाम के प्रधानमंत्री महामहिम श्री फाम मिन्ह चिन्ह से भेंट की।
दोनों राजनेताओं ने द्विपक्षीय व्यापक रणनीतिक साझेदारी में हासिल की गयी नियमित प्रगति को रेखांकित किया। वे उच्च स्तरीय आदान-प्रदान बढ़ाने तथा द्विपक्षीय व्यापार और निवेश संबंधों को प्रगाढ़ बनाने पर सहमत हुए।
राजनेताओं ने रक्षा क्षेत्र के अवसरों, लचीली आपूर्ति श्रृंखलाओं के निर्माण, ऊर्जा, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, मानव संसाधन विकास, संस्कृति तथा दोनों देशों के लोगों के बीच आपसी संबंधों पर भी चर्चा की।
राजनेताओं ने क्षेत्रीय विकास पर विचारों का सकारात्मक आदान-प्रदान किया। उन्होंने आसियान और भारत-प्रशांत क्षेत्र में सहयोग पर भी चर्चा की।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने प्रधानमंत्री चिन्ह को भारत की जी-20 अध्यक्षता और ग्लोबल साउथ के दृष्टिकोण और चिंताओं को रेखांकित करने के प्रति भारत की प्राथमिकता के बारे में जानकारी दी।
********
एमजी/एमएस/आरपी/जेके/डीवी
Prime Ministers @narendramodi and Pham Minh Chinh held talks in Hiroshima. They discussed different aspects of India-Vietnam friendship, particularly in areas like energy, technology, commerce and defence. pic.twitter.com/9bsdWS1MHO
— PMO India (@PMOIndia) May 20, 2023