Search

पीएमइंडियापीएमइंडिया

न्यूज अपडेट्स

प्रधानमंत्री ने ताशकंद में पुरुषों की विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में पहली बार पदक जीतने पर मुक्केबाजों को बधाई दी


प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने ताशकंद में पुरुषों की विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में पहली बार पदक जीतने पर दीपक भोरिया, हसामुद्दीन और निशांत देव को बधाई दी है।

प्रधानमंत्री ने केंद्रीय खेल और युवा कार्यक्रम मंत्री श्री अनुराग सिंह ठाकुर के एक ट्वीट को रिट्वीट करते हुए कहा;

“दीपक भोरिया, हसामुद्दीन और निशांत देव को बधाई। उनकी उपलब्धियां बहुत प्रेरणादायक हैं।”

****

एमजी / एमएस / आरपी / जेके /डीके-