प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज मलयाली नव वर्ष के पहले महीने चिनगम के प्रारंभ होने पर मलयाली समुदाय को बधाई दी।
प्रधानमंत्री ने कहा, “मलयाली नव वर्ष चिनगम के प्रारंभ पर मलयाली समुदाय को बधाईयां। यह वर्ष खुशहाली और समृद्धि लाए। संयुक्त अरब अमीरात में मलयाली समुदाय के इस विशेष दिन पर उपस्थित होकर प्रसन्नता हुई। संयुक्त अरब अमीरात में मलयाली समुदाय की महत्वपूर्ण उपस्थित है और समुदाय के कठिन परिश्रम की सराहना की जाती है।”
Greetings to Malayali community at the start of Chingam, the 1st month of Malayalam New Year. May this year bring happiness & prosperity.
— Narendra Modi (@narendramodi) August 17, 2015