Search

पीएमइंडियापीएमइंडिया

न्यूज अपडेट्स

प्रधानमंत्री ने मिशन अमृत सरोवर की सराहना की


प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने मिशन अमृत सरोवर की सराहना की है। उन्होंने कहा है कि जिस गति से देशभर में अमृत सरोवरों का निर्माण हो रहा है, वह अमृत काल के हमारे संकल्पों में नई ऊर्जा भरने वाली है।

केंद्रीय जल शक्ति मंत्री श्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने एक ट्वीट संदेश में जानकारी दी है कि 40 हजार से अधिक अमृत सरोवर राष्ट्र को समर्पित किए जा चुके हैं। उन्होंने यह भी बताया है कि 15 अगस्त 2023 तक 50 हजार अमृत सरोवर बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

केंद्रीय मंत्री के ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा;

“बहुत-बहुत बधाई! जिस तेजी से देशभर में अमृत सरोवरों का निर्माण हो रहा है, वो अमृतकाल के हमारे संकल्पों में नई ऊर्जा भरने वाली है।”

*******

एमजी / एमएस / एनके/वाईबी